बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते हैं. जब भी दोनों एक दूसरे के साथ के फोटोज शेयर करते हैं. तो सोशल मीडिया पर लोगों का प्यार कपल के लिए देखने को मिलता ही है. बता दें कपल की शादी को आज 2 साल हो चुके हैं. अपनी शादी की दूसरी सालगिरह पर कपल ने स्पेशल फोटो शेयर कर एक दूसरे को बधाई दी और साथ ही साथ अपना प्यार भी जाहिर किया है.
प्रियंका ने निक के साथ का फोटो शेयर किया है. जिसमें दोनों सड़क पर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर चलते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा है – ‘हैप्पी दूसरी एनिवर्सरी मेरी जिंदगी के प्यार. हमेशा मेरे साथ रहना. मेरी ताकत…मेरी कमजोरी..मेरे सब कुछ. आई लव यू निक जोनस.’
प्रियंका के साथ ही निक ने भी एक खूबसूरत फोटो शेयर किया है. जो कपल की शादी के दौरान का है. इस फोटो को शेयर करते हुए निक ने लिखा है – ‘2 साल हो गए इस खूबसूरत और शानदार महीला से शादी किए हुए. हैप्पी एनिवर्सरी प्रियंका चोपड़ा…आई लव यू.’
बता दें इन दोनों ने हिंदू और क्रिश्चियन दोनों रीति रिवाज के साथ शादी की थी. शादी की सभी रस्में जयपुर में आयोजित की गई थीं. साल 2018 में कपल ने शादी की थी. इन दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी. बता दें कि प्रियंका के साथ 3 डेट्स के बाद ही निक ने अपनी मां को कहा था कि उन्होंने अपनी पार्टर मिल गई है.
बता दें शादी के बाद कपल को लॉकडाउन के दौरान क्वालिटी टाइम स्पेंड करने को मिला था. एक इंटरव्यू के दौरान जब प्रियंका से पूछा गया था कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान निक के बारे में क्या नया जाना. तो इस बात का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा था – ‘इतने दिन साथ समय बिताने के बाद भी मैं उन्हें पसंद कर रही हूं(हंसते हुए). साथ में बहुत मजा आया. हमने आज तक इतना समय साथ में नहीं बिताया. महमारी की वजह से हम साथ में समय बिता पाए. हम अपने नए घर में शिफ्ट हुए.’
बात करें वर्कप्लेस की तो एक्ट्रेस ‘द व्हाइट टाइगर’ फिल्म में नजर आने वाली हैं.