बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कुली नं 1’ को लेकर चर्चा में बनी हैं. इस फिल्म में सारा के साथ वरुण धवन लीड रोल में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 25 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियोज पर रिलीज की जाएगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. जो सभी को पसंद आ रहा है और सभी फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ट्रेलर रिलीज के साथ ही सारा पर लोगों ने निशाना साधना शुरू कर दिया था. कम स्क्रीन टाइमिंग दिए जाने की वजह से सारा को ट्रोल किया जा रहा था. जिसके बाद अब सारा अली खान और वरुण धवन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कुली नंबर वन’ के एक गाने ‘भाभी’ का टीचर शेयर किया है. जिसका वीडियो शेयर करते हुए सारा अली खान ने कैप्शन में लिखा है – ‘कुली के दिल को लगाने चाबी, आ रही है कल सुबह भाभी. #TeriBhabhi सॉन्ग कल होगा जारी. मस्ती का टाइम आ गया, भूल जाएं सारे गम.’
वहीं वरुण धवन ने भी इस गाने का टीजर शेयर किया है. जिसे शेयर करते हुए वरुण ने लिखा है – ‘कुली के दिल को लगाने चाबी, आ रही हैं कल सुबह भाभी.’
यह फिल्म साल 1995 में आई करिश्मा कपूर और गोविंदा की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ का यह रीमेक है. जिसमें वरुण गोविंदा की जगह और करिश्मा की जगह सारा नजर आने वाली हैं. ऐसे में सारा की तुलना करिश्मा कपूर से की जा रही है. जिसे लेकर सारा ने चुप्पी तोड़ी और अपनी बात रखी. सारा ने इस बारे में कहा कि करिश्मा कपूर को कॉपी कर पाना मुश्किल होगा. आगे सारा कहती हैं कि जब पुरानी फिल्म रिलीज हुई थी, तब उनका जन्म ही हुआ था. ऐसे में यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं, जिसे डेविड धवन जैसे डायरेक्टर बना रहे हैं. उन्होंने ही पहली वाली कुली नंबर वन को भी डायरेक्ट किया था.
आगे जब सारा को अपने पिता सैफ से मिलने वाले स्टारडम से हुए करियर में फायदे को लेकर सवाल किए गए तो एक्ट्रेस ने कहा – ‘ऐसा नहीं है. आज के दौर में इंडस्ट्री में जगह बनाना आसान नहीं है. यह चुनौती की बात नहीं है. आपको अपने करियर में इसके फायदे भी होते हैं और नुकसान भी. आज के दौर में काफी स्क्रूटनी होती है. सोशल मीडिया की मौजूदगी के चलते हमें बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचने का मौका मिलता है, लेकिन जवाबदेही भी बढ़ी है.’