बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों हिमाचल प्रदेश में हैं. बता दें सैफ अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूत पुलिस’ की शूटिंग के लिए हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हैं. शूटिंग की वजह से सैफ दिवाली के लिए अपने घर नहीं आ सके थे. जिस वजह से करीना अपने बेटे तैमूर को लेकर ही वहां पहुंचीं. करीना और तैमूर तभी से यहां वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. इसके साथ ही साथ करीना सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज भी शेयर कर रही हैं.
इसी बीच अब करीना अपने एक वीडियो की वजह से लाइमलाइट में आई हैं. जिसमें वह खूबसूरत मौसम के साथ ही नाश्ता एन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं. अपने इस वीडियो में करीना धूप में बैठकर कॉफ़ी पीते हुए नजर आ रही हैं. अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा है – ‘ब्रेकफास्ट विद बेबो.’
करीना के इस वीडियो को देखने के बाद से सोशल मीडिया पर यूजर्स के साथ ही एक्ट्रेस के सेलिब्रिटी दोस्त भी अपने रिएक्शंस शेयर कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने कमेंट किया और लिखा – ‘मेन्यू कहां हैं.’ इससे पहले करीना ने अपनी एक सेल्फी शेयर की थी. जिसमें वह पिंक लिपस्टिक लगाए हुए नजर आ रही थीं. अपने इस फोटो को शेयर करते हुए करीना ने लिखा था – ‘पिंक इन पालमपुर.’
बात करें करीना के वर्कप्लेस की तो एक्ट्रेस आखिरी बार ‘अंग्रेजी मीडियम’ फिल्म में नजर आई थीं. जिसमें उनके साथ इरफ़ान खान, राधिका मदन और दीपक डोबरियाल जैसे स्टार्स लीड रोल में नजर आए थे. यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थीं. जिसके बाद एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर चुकी हैं. जिसमें उनके साथ आमिर खान लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी इन दोनों स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए ही साझा की थी.