बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अपने तीनों बच्चों से बहुत प्यार करते हैं. सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह से एक्टर के 2 बच्चे हैं सारा अली खान और इब्राहिम अली खान. अमृता और सैफ का तलाक हो चुका है जिस वजह से दोनों बच्चे अमृता के साथ रहते हैं लेकिन इसके बावजूद उनकी बॉन्डिंग अपने पिता सैफ के साथ भी काफी अच्छी है. अक्सर सैफ और इब्राहिम के बारे में सैफ बातचीत करते हुए नजर आते हैं. इसी बीच अब सैफ ने इब्राहिम को लेकर कुछ बातें कही हैं. जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गए हैं.
सारा अली ख़ान जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं तो वहीं इब्राहिम सोशल मीडिया पर कम एक्टिव नजर आती हैं. ऐसे में सैफ नहीं चाहते हैं कि इब्राहिम सोशल मीडिया से थोड़ा दूर रहें और बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन को फॉलो करें. इस बारे में बात करते हुए सैफ ने कहा – ‘मैं चाहता हूं कि इब्राहिम सोशल मीडिया से दूर रहे. ऋतिक रोशन की तरह उसे स्क्रीन पर धमाल मचाना चाहिए. जब वो बॉलीवुड में आएगा ज़ाहिर है उसकी तुलना मुझसे की जाएगी, इसे वो नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता. लेकिन वो बड़ा हो रहा है और अपनी एक पर्सनैलिटी डेवलप कर रहा है. इसलिए अभी यही सही है कि जितना हो सके कम दिखे.’
इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान इब्राहिम के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सैफ ने कहा था – ‘इब्राहिम एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए तैयार हैं और क्यों नहीं? मैं चाहता हूं कि मेरे तीनों बच्चे इसी को अपना प्रोफेशन बनाएं.’
बता दें इब्राहिम अली खान ने ना तो अभी बॉलीवुड डेब्यू किया है और ना ही उनके डेब्यू से जुड़ी कोई जानकारी सामने आई है लेकिन इसके बावजूद उनकी फैन फॉलोइंग अच्छी खासी है. जब भी इब्राहिम घर से बाहर आते हैं तो उन्हें पैपराजी घेर ही लेती है. जब भी सैफ का कोई फोटो सामने आता है. तो लोग उनकी तुलना सैफ से करने लगते हैं. सभी का मानना है कि इब्राहिम अपने पिता सैफ की कार्बन कॉपी हैं.