सना खान इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी एन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में सना ने अपने शौहर अनस के साथ का एक फोटो शेयर किया है. जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जिसमें इन दोनों की केमिस्ट्री दिखाई दे रही है. सना का यह फोटो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
सना ने जो फोटो शेयर किया है. इसमें दोनों व्हाइट आउटफिट पहने हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो में इन दोनों की ख़ुशी भी साफ़ दिखाई दे रही है. सना का यह फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और सभी कपल की तारीफ़ भी कर रहे हैं.
इससे पहले सना ने एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वह ब्लू आउटफिट में नजर आ रही थीं. पूरी तरफ से ट्रेडिशनल आउटफिट में सना बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
बता दें सना ने निकाह के बाद अपना नाम सना खान से बदलकर सैयद सना खान कर लिया है. सना की शादी के बाद उनके ब्राइडल लुक के फोटोज भी इंटरनेट पर वायरल हो चुके हैं. अपनी शादी के दिन सना ने लाल लहंगा और हैवी ट्रेडिशनल ज्वेलरी भी पहनी थीं. जिसमें वह काफी अच्छी लग रही थीं. मौलाना मुफ्ती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फोटो शेयर किया था. जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था– ‘और तुम अपने रब की कौन-कौन सी नैमतों को झुठलाओगे. शुक्रिया मेरी लाइफ में आने के लिए और एक खूबसूरत जर्नी बनाने के लिए. थैंक्यू आपके प्यार और सपोर्ट के लिए.’
बताया जा रहा है कि सना और अनस ने 20 नवम्बर को शादी की थी. सना ने इंस्टाग्राम पर अपने शौहर के साथ का फोटो शेयर किया था. फोटो में अनस सफेद शेरवानी पहने हुए थे. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था – ‘अल्लाह के लिए एक-दूसरे से प्यार किया, अल्लाह के लिए शादी कर ली, इस दुनिया में अल्लाह हमें साथ रखें और जन्नत में दोबारा मिलाए.’
एक्ट्रेस ने 20 नवंबर को शादी की थी और उसके बाद से उनके कई फोटोज और वीडियोज सामने आ चुके हैं. एक वीडियो में दोनों केक काटते भी नज़र आ रहे हैं.