टीवी की दुनिया में संस्कारी बहू के रूप में खुद को स्थापित कर चुकी एक्ट्रेस दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर दीपिका का अंदाज काफी अलग होने के साथ ही काफी ग्लैमरस भी होता है. एक्ट्रेस अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं जिनके लिए वे काफी सुर्खिययां भी बटोरती हैं. ऐसे में फिर एक्ट्रेस ने अपना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो दर्शकों को अपनी तरफ खींच रहा है.
दरअसल दीपिका ने हाल ही में जो वीडियो शेयर किया है उनसे वह मनाली ट्रांस पर जबरदस्त डांस कर रही हैं. इस वीडियो को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है जिसे फैंस का भी प्यार मिल रहा है और वे इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा है, ‘छोटे बालों के लिए मेरा प्यार.’
गौरतलब है कि दीपिका एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ ही काफी अच्छी डांसर भी हैं. अक्सर ही हम उनके डांस सोशल मीडिया पर देखते ही रहते हैं. एक्ट्रेस का यह डांस वीडियो भी वाकई कमाल है जिसमें उनका डांस बेहद सुंदर है. एक्ट्रेस इससे पहले भी अपने कुछ डांस वीडियोज शेयर कर चुकी हैं जिन्हें उनके फैंस ने काफी पसंद भी किया था.
कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस कोणार्क टेंपल घूमने पहुंची थीं. इस दौरान दीपिका ने ब्लू कलर की साड़ी पहनी हुई थी और हाथ में ब्लैक बैग लिया हुआ था और बेहद सिंपल लुक में कोणार्क मंदिर दर्शन कर रही थीं. वहीं कुछ समय पहले एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने बेटे सोहम को जन्म देने के बाद अपनी शारीरिक संरचना बदलने को लेकर खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि वह एक वक्त में 73 किलोग्राम की हो गई थी और इसके लिए लोग उन्हें भद्दे कमेंट भी कर रहे थे. कई लोगों ने उनसे यहां तक कह दिया था कि वह अब कभी लीड रोल में काम नहीं कर पाएंगी.