सभी लोग आने वाले साल के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. लोगों ने बाहर घूमने के प्लान्स भी बनाना शुरू कर दिए हैं. लेकिन बाहर जाने से पहले आपको एक बात जानना बहुत ही जरूरी है. आपको बता दें आने वाले साल 2021 के पहले महीने में बैंकों में 14 दिन की छुट्टी आने वाली है. जी हां, अगर आप कहीं बाहर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन छुट्टियों के बारे में आपको जानना बहुत ही जरूरी है. तो चलिए आपको हम इस आर्टिकल में बताते हैं कि आखिर कौन-कौन से दिन बैक की छुट्टी रहने वाली है.
14 दिन की छुट्टियों में चार रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार और 1 राष्ट्रीय अवकाश शामिल है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के अनुसार, बैंकों के अवकाश राज्यों के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं. यही नहीं RBI ने आखिरी समय में परेशानी से बचने के लिए ग्राहकों से कैलेंडर देखकर ही घर से निकलने की अपील की है. हालांकि मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग जारी रहेगी.
इस बारे में RBI ने कहा कि बैंकों के अवकाश के बावजूद इन दिनों में मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग जारी रहेगी. RBI के मुताबिक, 2021 में पूरे साल में बैंक 40 दिन से ज्यादा दिन बंद रहेंगे. बताते चलें कि RBI हर साल बैंकों में अवकाश की सूची जारी करता है. हालांकि, इस सूची में स्थानीय कारणों से अवकाश में मामूली बदलाव होने की संभावना रहती है.
यह है बैक के अवकाश की लिस्ट –
तारीख अवकाश राज्य
1 जनवरी न्यू ईयर पूरा देश
2 जनवरी न्यू ईयर सेलिब्रेशन आइजोल
3 जनवरी रविवार पूरा देश
9 जनवरी दूसरा शनिवार पूरा देश
10 जनवरी रविवार पूरा देश
14 जनवरी मकर संक्रांति/पोंगल अहमदाबाद, चेन्नई, गंगटोक और हैदराबाद
15 जनवरी तिरुवल्लूर डे/माघ बिहू/तूसू पूजा चेन्नई और गुवाहाटी
16 जनवरी उजहवर तिरूनल आइजोल
17 जनवरी रविवार पूरा देश
23 जनवरी चौथा शनिवार/ नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती अगरतला
24 जनवरी रविवार पूरा देश
25 जनवरी इमोनू इरित्पा इंफाल
26 जनवरी गणतंत्र दिवस/ गान-नगाई पूरा देश
31 जनवरी रविवार पूरा देश
बता दें इसमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दोनों प्रकार के अवकाश शामिल किए गए हैं.