किसी भी तरह का नियम तोड़ने पर कार्यवाही की जाती है. साथ ही नियम तोड़ने वाले शख्स को चालान की भरपाई भी करनी पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ अजीबोगरीब कार्यवाहियां भी हो जाती हैं. जिसकी वजह से उनकी चर्चा भी हो जाती है. इसी बीच अब ऐसी ही एक कार्यवाही की चर्चा हो रही है. जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. यह घटना है ग्वालियर शहर की. ग्वालियर नगर निगम के अधिकारियों ने एक अजीबोगरीब कार्यवाही की जानकारी साझा की है. जो अब चर्चा का विषय बनी हुई है.
यह है मामला –
दरअसल ग्वालियर की सड़क पर एक भैंस ने गोबर कर दिया था. जिसकी वजह से नगर निगम ने भैंस के मालिक पर 10 हजार का जुर्माना ठोक दिया है. यही नहीं भैंस के मालिक बेताल सिंह ने नगर निगम में जुर्माने की राशि 10,000 जमा कर रसीद कटवाई है. जैसे ही यह मामला सामने आया तो बेताल सिंह डर गया. यही नहीं वह मीडिया के सामने आने में भी डर रहा है. शख्स ने मीडिया से बात करने से भी इनकार कर दिया था.
ग्वालियर नगर निगम ने सड़क पर भैंसों द्वारा गोबर करने के चलते एक डेयरी संचालक पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया।
क्षेत्राधिकारी नगर निगम मनीष कन्नौजिया ने बताया,"उनकी भैसें सड़क पर घूम रही थी, समझाने पर भी वो नहीं समझे। हमें कार्रवाई के निर्देश मिले, जिसके बाद जुर्माना लगाया गया" pic.twitter.com/NoKG7O0naP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 28, 2020
इस मामले में नगर निगम के क्षेत्र अधिकारी मनीष कनोजिया का कहना है कि शहर की सचिन तेंदुलकर मार्ग पर नई सड़क डाली जा रही थी. उसी दौरान वहां पर रहने वाले बेताल सिंह की भैंसें सड़क पर आ गईं और उसने गोबर कर दिया. उसी समय कलेक्टर और कमिश्नर का आना हुआ तो उन्होंने आदेश जारी कर दिया या तो इन भैसों को गौशाला छोड़कर आओ या फिर इनके मालिक पर जुर्माना किया जाए. इसी आदेश को लेकर हमने भैंस के मालिक पर 10000 का जुर्माना किया था.
इसके साथ ही एक रोचक बात यह भी है शहर में सैकड़ों की संख्या में आवारा पशु घूम रहे हैं, लेकिन नगर निगम के किसी भी अधिकारी का ध्यान इन आवारा पशुओं की तरफ नहीं जाता है. लेकिन बेताल जैसा शख्स जो अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी कमाने के लिए पशु पाल रहा है. उसपर जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों ने इतना बड़ा जुर्माना लगाया.