भारत के नामी और रईस उद्योगपति रतन टाटा अपनी दरियादिली की वजह से भी अक्सर लोगों की तारीफें बटोरते रहते हैं. रतन टाटा देश के नामी बिज़नेसमेंस की लिस्ट में शामिल हैं लेकिन वह अपनी सरलता और सादगी के जरिए सभी का दिल जीत लेते हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर से देखने को मिला है. टाटा कम्पनी के मालिक रतन टाटा हाल ही में अपनी कंपनी के एक कर्मचारी से मिलने के लिए मुंबई से पुणे पहुंचे हैं. बता दें टाटा कंपनी के ये कर्मचारी 2 साल से बीमार थे. ऐसे में रतन टाटा को जब इस बात की जानकारी मिली तो वह उनके मिलने पहुंचे.
बता दें रतन टाटा अपनी कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों के हित में लिए योजनाएं चला रहे हैं. ऐसी में उनका अपनी कंपनी के बीमार कर्मचारी से मिलना खास तौर पर सुर्खियां बटोर रहा है. रतन टाटा बिना किसी को बताए अपने इस कर्मचारी की बिल्डिंग में पहुंचे और लिफ्ट की तरफ चले गए. दोपहर लगभग 3 बजे वह कोथरूड में गांधी भवन के पास वुडलैंड सोसाइटी में पहुंचे और अपने कर्मचारी के घर पहुंचकर उनसे मिले और बातचीत की. आधे घंटे के करीब वह अपने कर्मचारी के घर रुके और अपने कर्मचारी के अच्छे स्वास्थ की कामना कर वापस लौट आए.
Legends Never Die
Ratan Tata travels to Pune to visit unwell ex-employee, netizens shower praiseInspiration All time 🖤#RatanTata
When God gives you, Just Forward it pic.twitter.com/IVtSUATGYF— CHANDRA GANGANI (@ichandragangani) January 6, 2021
टाटा को जब सोसाइटी के लोगों ने देखा तो वह भी हैरान रह गए. इस बारे में एक महिला ने बताया कि वह इतने सहज थे कि उन्हें देखकर लगा ही नहीं कि वह इतने बड़े उद्योगपति हैं. उन्हें पहले लगा कि वे रतन टाटा हैं फिर बाद में बिल्डिंग के कर्मचारियों ने बताया कि वह रतन टाटा ही हैं. रतन टाटा ने अपने कर्मचारी के साथ ही उनकी सोसाइटी के अध्यक्ष से भी मुलाकत की और उनकी बेटी से बात की. टाटा ने उनकी बेटी को बताया कि हम अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखें और कभी विचलित न हों.