एंकर और एक्टर आदित्य नारायण ने 1 दिसंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ शादी की है. इन दोनों ने अपनी शादी की वजह से खूब लाइमलाइट बटोरी हैं. दोनों की शादी बहुत ही सिंपल तरीके से आयोजित की गई थी. बता दें महामारी की वजह से शादी में सिर्फ 50 लोगों को ही इनवाइट किया गया था. जिसके बाद से उनके फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर भी वायरल हुए थे. शादी के बाद श्वेता और आदित्य हनीमून के लिए कश्मीर पहुंचे थे. जिसके बाद दोनों अपने खूबसूरत फोटोज भी अपने फैंस के साथ शेयर किए थे.
जिसके बाद अब कपल अपना दूसरा हनीमून एन्जॉय करने के लिए निकल गए हैं. बता दें इस बार दोनों सुला वाइनयार्ड्स में अपना दूसरा हनीमून मनाने पहुंचे हैं. जहां से उन्होंने अपने फोटोज भी शेयर किए हैं. बता दें कि सुला वाइनयार्ड्स नासिक में हैं. वाइन के शौकीन लोगों की यह फेवरेट जगह हैं. आदित्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई फोटोज शेयर किए हैं. जिनमें वह पत्नी श्वेता के साथ रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए आदित्य ने लिखा है – ‘सुला वाइनयार्ड्स को एक्सप्लोर कर रहा हूं. अपनी पार्टनर इन क्राइम और पार्टनर इन वाइन श्वेता अग्रवाल के साथ.’
इस फोटो में श्वेता हाथ में वाइन का गिलास पकड़े हुए नजर आ रही हैं.
दूसरे हनीमून के बाद आदित्य और श्वेता तीसरे हनीमून की भी प्लानिंग कर रहे हैं. तीसरे हनीमून के लिए आदित्य श्वेता शिलिम जाने वाले हैं. हनीमून की प्लानिंग को लेकर आदित्य ने कहा था – ‘हमारे लिए हर हफ्ते मुंबई में रहना जरुरी है, इसलिए हमने तय किया है कि हम तीन छोटी छोटी छुट्टियों पर जाएंगे. इसमें शिलिम, सुला वाइनयार्ड्स और गुलमुर्ग शामिल है.’
श्वेता और अपने रिश्ते को लेकर आदित्य ने कहा था – ‘हम 10 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. पर कभी भी एक-दूसरे के साथ नहीं रहे, बहुत अच्छा लगता है, एक दूसरे के आसपास रहना, हम कई मायनों में अलग हैं. फिर भी कई चीजें समान हैं. मुझे ये चीज अच्छी लगी कि हम एक साथ एक ही घर में रह रहे थे और अलग-अलग चीजें कर सकते हैं और फिर भी चीजों को एक साथ करने का समय भी निकाल सकते हैं.’