बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने हाल ही में बेबी गर्ल को जन्म दिया है. अपने घर नन्हीं परी के आने की जानकारी अनुष्का के पति विराट कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की थी. जिसके बाद से कपल को ढेरों बधाईयां भी मिल रही हैं. इसी बीच अब अमूल ने भी खास डूडल बनाकर कपल के घर बेटी के जन्म के लिए बधाई दी है.
अमूल ने एक कार्टून पोस्टर बनाया है और उसे शेयर किया है. जिसके साथ ही उन्होंने लिखा है – ‘इस डिलीवरी ने तो बोल्ड कर दिया. घर में इसका स्वागत है.’
इस कार्टून में अनुष्का और विराट को दिखाया गया है और उनके बीच में बच्चे का कार्टून दिखाया गया है. जो बहुत ही क्यूट लग रहा है. देखते ही देखते विरूष्का का यह फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. बता दें अमूल ने इससे पहले भी विरूष्का के लिए पोस्ट शेयर किया है. दरअसल जब विराट और अनुष्का ने अपने घर आने वाली गुड न्यूज़ की जानकारी शेयर की थी. तब भी अमूल ने एक एक ख़ूबसूरत कार्टून बनाया था. इस पोस्टर पर लिखा था – ‘विरूष्का का आगमन होने वाला है.’ साथ ही नीचे लिखा था – ‘बटर फॉर बेटा और बेटी.’
बता दें विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने क्यूट बेबी गर्ल की पहली झलक दिखाई थी. जो इंटरनेट पर भी वायरल हुई थी. विराट के भाई ने जो फोटो शेयर किया था. उसमें बेबी गर्ल के पैर दिखाई दे रहे थे हैं और उन्होंने व्हाइट कलर का ब्लैंकेट भी ओढ़ा हुआ था.
बता दें अपने घर नन्हीं परी के आने की जानकारी देते हुए विराट कोहली ने एक पोस्ट शेयर किया था. विराट ने अपने पोस्ट में लिखा था – ‘हम दोनों को यह बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और हमारी बेटी, दोनों बिलकुल ठीक हैं और हमारा यह सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला. हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी.’