टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को टेलीकास्ट होते हुए 12 साल का समय हो चुका है. 12 सालों से यह शो दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है और टीआरपी की लिस्ट में भी टॉप पर बना रहता है. इस शो में करीब 4 सालों से कार्तिक के किरदार में नजर आने वाले एक्टर मोहसिन खान भी दर्शकों के फेवरेट बने हुए हैं. बता दें मोहसिन सोशल साइट्स पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और इन दिनों वह अपने लेटेस्ट पोस्ट की वजह से सुर्ख़ियों में आ गए हैं.
दरअसल, मोहसिन ने हाल ही में नया घर ख़रीदा है. जिसका फोटो उन्होंने खुद ही शेयर किया है. मोहसिन ने अपने फैंस के साथ एक फोटो शेयर किया है. जिसे शेयर करते हुए मोहसिन ने लिखा है – ‘नए घर से नजारा….अल्लाहुम्मा बारिक..’
मोहसिन खान का यह फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं. उनके साथी कलाकार और इंडस्ट्री के दोस्त भी मोहसिन के फोटो पर कमेंट कर रहे हैं. शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने मोहसिन ने कमेंट किया और लिखा – ‘बधाई हो…आपको ढेर सारी शुभकामनाएं…’. वहीं, एक्टर शहीर शेख ने लिखा – ‘बधाई हो भाई, माशाअल्लाह…’ टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर ने लिखा – ‘बधाई हो भैया…’
ऐसे ही कई कमेंट्स मोहसिन के पोस्ट पर आ रहे हैं. बात करें मोहसिन खान के वर्कफ़्रंट की तो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में उनकी और शिवांगी जोशी की जोड़ी को सभी पसंद करते हैं. सालों से इनकी जोड़ी दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है. लेकिन शिवांगी ने अब इस शो से अलविदा कह दिया है. इस शो के अलावा मोहसिन एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे. जिसमें उनके साथ उर्वशी रौतेला भी नजर आई थीं. इस म्यूजिक वीडियो में उर्वशी और मोहसिन की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीता था और दोनों की केमिस्ट्री भी कमाल की थी.