टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस आखिरी बार ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल में प्रेरणा का किरदार निभाते हुए नजर आई थीं. जिसके लिए उन्हें काफी पसंद भी किया गया था. इस शो में बाद से एरिका की फैन फॉलोइंग और भी बढ़ गई है. एरिका छोटे पर्दे की नामी एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. अपनी एक्टिंग के साथ ही एरिका अपनी फिट बॉडी की वजह से भी सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. बता दें एरिका कई मौकों पर अपनी शानदार बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए नजर आती रहती हैं.
हाल ही में एरिका को सिटी में स्पॉट किया गया. जिसके बाद से उनके फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. इस दौरान एरिका को शॉपिंग कॉम्पलेक्स से बाहर आते हुए देखा गया. जहां एरिका ने पैपराजी को कई पोज़ दिए. इस दौरान पैपराजी ने एक्ट्रेस से सवाल किया कि आप इतनी फिट हो, इसका क्या राज है? पैपराजी के इस सवाल का जवाब देते हुए एरिका ने मुस्कुराते हुए कहा कि – ‘नहीं, ऐसा मेरा कोई सीक्रेट नहीं है.’ इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह रोटी, ब्रेड को छोड़कर सबकुछ खाती हैं. साथ ही एरिका ने बताया कि रोटी और ब्रेड खाने से टमी बाहर आ जाता है. रोटी न खाने से बहुत फर्क पड़ता है.
एरिका ने पैपराजी को बीच सड़क पर अपने ऐब्स भी दिखाए. एक्ट्रेस ने इस दौरान ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ ब्लू जींस पहनी हुई थी. जिसमें वह सिंपल लेकिन अच्छी लग रही थीं. उन्होंने हाथ में कैरी बैग भी लिया हुआ था. साथ ही साइड बैग भी कैरी किया हुआ था.
बात करें वर्कप्लेस की तो एरिका का गाना ‘जुदा कर दिया’ कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ है. जिसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. बता दें एक लाइव चैट के दौरान एरिका फर्नांडिस ने अपने रिलेशनशिप को लेकर लेकर कहा था कि वह तीन साल से रिलेशनशिप में हैं लेकिन वह व्यक्ति इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखता है.