कॉमेडी किंग कपिल शर्मा सोशल साइट्स पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फोटोज की वजह से वह अक्सर लाइमलाइट में आ ही जाते हैं. कपिल के बारे में यह बात तो हम सभी जानते ही हैं कि वह अपनी फैमिली से बहुत प्यार करते हैं. कपिल अक्सर इंटरव्यूज के दौरान अपनी फैमिली के प्रति अपना प्यार जाहिर करते ही रहते हैं. कपिल अपनी मां के बहुत करीब हैं और अक्सर उन्हें शो में देखा भी जाता है. ऐसे में अपनी मां के जन्मदिन के मौके पर कपिल ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
कॉमेडी किंग ने बड़े ही खूबसूरत अंदाज में अपनी मां का बर्थडे सेलिब्रेट किया. कपिल ने इस खास मौके पर अपने घर का डेकोरेशन किया और साथ ही ग्रांड अंदाज में अपनी मां से केक भी कटवाया. कपिल शर्मा ने अपनी मां के बर्थडे सेलिब्रेशन के फोटोज भी अपने फैंस के साथ शेयर किए हैं. जिन्हें शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन में लिखा है – ‘हैप्पी बर्थडे मां.’
अपने इस कैप्शन के साथ कपिल ने एक हार्ट वाला इमोजी भी बनाया है. इन फोटोज में कपिल की मां खूबसूरत गोल्डन सोफे पर बैठी हुई नजर आ रही हैं और उनके पीछे हैप्पी बर्थडे वाली लेसेज के साथ गोल्डन पर्दे से डेकोरेशन भी किया हुआ है.
दूसरे फोटो में कपिल की मां केक कट कर रही हैं और उनकी गोद में कपिल की बेटी बैठी हुई हैं. साथ ही कपिल अपनी मां को किस करते हुए नजर आ रहे हैं. कपिल के इस फोटो पर यूजर्स के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं और सभी कपिल की मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
डांसर और कोरियोग्राफर मुक्ति मोहन ने कमेंट करते हुए लिखा – ‘हैप्पी बर्थडे आंटी जी. लव यू.’ कपिल के शो में नजर आने वाले कॉमेडियन चंदन प्रभाकर ने कमेंट करते हुए लिखा – ‘आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं माता जी.’ हिना खान ने लिखा – ‘हैप्पी बर्थडे आंटी’.