बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर किया है. जिसमें वह सैफ अली खान संग नजर आ रही हैं. यह काफी पुरानी फोटो है. साल 2007 में करीना ने सैफ अली खान संग पहला कॉन्सर्ट अटेंड किया था. जिस दौरान की यह फोटो है. अब 14 साल बाद दोनों शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं और दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं.
इस फोटो की खास बात है करीना कपूर खान का लिखा कैप्शन. करीना कपूर खान ने इस पुरानी फोटो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है – ‘यह फोटो कुछ ज्यादा ही पुरानी है. साल 2007 जैसलमेर में हुआ था. उफ्फ यह कमर. मैं अपनी कमर की बात कर रही हूं, सैफू की नहीं. प्लीज मुझे वापस ले जाओ उस समय में.’ करीना कपूर खान ने प्रेग्नेंसी के चलते काफी वजन बढ़ा लिया है. करीना इन दिनों पुराने दिनों के साथ अपनी पतली कमर को मिस कर रही हैं.
इसी के साथ करीना कपूर खान ने इससे पहले भी एक फोटो शेयर किया था. जिसमें वह अपनी बहन करिश्मा कपूर के अलावा मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा के साथ नजर आ रही थीं. करीना ने फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा था – ‘ये यादों का सौभाग्य रहा है अब आगे नई शुरुआत की ओर.’
बता दें सैफ और करीना ने ‘टशन’ के बाद डेटिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने 2012 में शादी कर ली और करीना ने 2016 में बेटे तैमूर को जन्म दिया. वह वर्तमान में अपने दूसरे बच्चे को लेकर काफी उत्साही हैं और वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप की तस्वीरें साझा करती हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगी. उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. इसका निर्देशन सीक्रेट सुपरस्टार फेम डायरेक्टर अद्वैत चन्दन कर रहे हैं.
बता दें कि करीना कपूर खान मार्च के महीने में दूसरी बार मां बनने वाली हैं. इस बीच कहा जा रहा है कि बच्चे को जन्म देने से पहले वह नए घर में शिफ्ट हो सकती हैं.