बॉलीवुड के कई स्टार किड्स ऐसे हैं. जो बचपन में साथ स्कूल में पढ़ते थे. बता दें बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और कृष्णा श्रॉफ भी बचपन में साथ पढ़ते हैं और आज भी दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती है. दोनों अक्सर एक दूसरे के फोटोज पर कमेंट्स करती रहती हैं. इसी बीच अथिया ने अपने फैंस के साथ अपना और कृष्णा श्रॉफ का एक फोटो शेयर किया है. जो उनके बचपन का है.
दरअसल, अथिया ने अपने फैंस के लिए सवाल जवाब सेशन आयोजित किया था. ऐसे में अपने एक फैन की मांग पर अथिया ने अपना यह फोटो शेयर किया है. अथिया ने जो फोटो शेयर किया है. उसमें वह रोती हुई नजर आ रही हैं. तो वहीं कृष्णा श्रॉफ उन्हें परेशान करती हुई दिखाई दे रही हैं. इन दोनों का क्यूट लुक सभी का दिल जीत रहा है.
बात करें अथिया शेट्टी की तो अपने पिता सुनील शेट्टी की तरह ही उन्होंने भी बॉलीवुड डेब्यू किया लेकिन उनका फ़िल्मी सफर कुछ खास कमाल का नहीं रहा. तो वहीं जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ ने अभी बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया है. लेकिन इसके बावजूद वह लाइमलाइट में बनी रहती हैं. कृष्णा का ग्लैमरस अवतार और उनकी लव लाइफ लाइमलाइट में बनी रहती है.
बात करें वर्कप्लेस की तो अथिया ने ‘हीरो’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था लेकिन यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. इस फिल्म के बाद आई एक्ट्रेस की फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. जिसके बाद से अथिया किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. इसके अलावा अथिया शेट्टी अक्सर अपने अफेयर की ख़बरों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. बता दें अथिया को लेकर यह खबर जोरों पर है कि वह भारतीय क्रिकेटर केेएल राहुल को डेट कर रही हैं. हालांकि इन दोनों ने अभी तक अपने रिलेशनशिप की ख़बरों पर हामी नहीं भरी है. लेकिन इन दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है और दोनों एक दूसरे के साथ के फोटोज भी शेयर करते रहते हैं.