बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अब फिल्मों में कम एक्टिव हैं लेकिन अपने सोशल मीडिया अपडेट्स की वजह से वह अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. इसी बीच अब प्रीति ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. जिसकी वजह से वह लाइमलाइट में आ गई हैं.
प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने गाने ‘जिया जले’ का एक फोटो शेयर किया है. जिसमें वह हाथियों के सामने डांस करते हुए नजर आ रही हैं. अपने इस फोटो को साझा करते हुए प्रीति जिंटा ने मजाकिया अंदाज में लिखा है – ‘ये हाथी क्या सोच रहे होंगे कि मैं ये क्या कर रही हूं. पर मैं तो केवल फराह खान की बातों को सुनते हुए अपने डांस स्टेप्स कर रही थी.’
बता दें प्रीति जिंटा ने जो फोटो शेयर किया है. वह ‘दिल से’ फिल्म का है और यह फोटो एक्ट्रेस का सबसे पसंदीदा फोटो भी है. प्रीति जिंटा के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने प्रीति के फोटो पर कमेंट किया और कहा कि – ‘हाथी शायद ये सोच रहे होंगे, कि हां ये कर लो तुम पहने हम बाद में अपनी फैमिली मीटिंग कर लेंगे.’
बात करें ‘दिल से’ फिल्म की तो इसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिला था. यह फिल्म प्रीति की डेब्यू फिल्म थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया था. इस फिल्म में प्रीति के साथ शाहरुख़ खान लीड रोल में नजर आए थे. इन दोनों की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीता था. साल 1998 में आई ‘दिल से’ फिल्म के बाद प्रीति ने ‘कल हो ना हो’, ‘दिल है तुम्हारा’, ‘कभी अलविदा न कहना’, ‘क्या कहना’, ‘सलाम नमस्ते’, ‘दिल चाहता है’, ‘हर दिल जो प्यार करेगा’, ‘संघर्ष’, ‘लक्ष्य’, ‘झूम बराबर झूम’, ‘दिल ने जिसे अपना कहा’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.
आखिरी बार प्रीति ‘भैयाजी सुपरहिट’ फिल्म में सनी देओल के साथ नजर आई थीं. लेकिन यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. एक्ट्रेस ने 29 फ़रवरी 2016 को जीन गुडइनफ के साथ लॉस एंजलिस में शादी की थी. अपनी शादी के बाद से ही प्रीति लाइमलाइट से दूर रहती हैं.