बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर पहुंचाने का जो सराहनीय काम किया है. उसके लिए आज तक उनकी तारीफ़ की जाती है. अनलॉक के बाद भी सोनू सूद लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. सोनू सूद आए दिन ऐसे काम जरूर करते रहते हैं. जिसकी वजह से लोग उनकी तारीफ़ किए बिना नहीं रह पाते हैं. इसी बीच अब सोनू सूद का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह सिलाई मशीन चलाते हुए नजर आ रहे हैं.
जी हां, इस तरह सोनू सूद का सिलाई मशीन चलाना दर्शकों को हैरान कर रहा है. सिलाई मशीन चलाते हुए सोनू ने यह वीडियो खुद ही अपने फैंस के साथ शेयर किया है. अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनू सूद ने लिखा है – ‘यहां मुफ्त में सिलाई की जाती है. पैंट की जगह निकर बन जाए, इसकी हमारी गारंटी नहीं.’
सोनू के इस वीडियो पर यूजर्स के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. सभी बड़े ही मजाकिया अंदाज में सोनू के पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. वायरल वीडियो में सोनू सूद पैर वाली सिलाई मशीन से शानदार तरीके से कपड़ों को सिलते नजर आ रहे हैं. सोनू सूद के इस वीडियो पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा – ‘सर आप लोगों की मदद करने का एक मौका भी नहीं छोड़ते हैं.’ तो वहीं एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा – ‘सर आप जैसा इस दुनिया में कोई दूसरा नहीं है.’
सोनू सूद के इस वीडियो पर एक हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. बता दें कुछ ही दिनों पहले ही सोनू सूद ने बताया था कि प्रवासियों के लिए काम करने के बाद उन्हें भी फल मिलने लगा है. इसके साथ ही सोनू सूद ने बताया था कि – ‘मुझे हर तरह के रोल मिल रहे हैं. मुझे चार-पांच स्क्रिप्ट मिली है, जिसे लेकर मैं यह उम्मीद करता हूं कि यह एक नई शुरुआत है और इसमें बहुत मजा आएगा.’