बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अक्सर अपने लव अफेयर की वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. लिंकअप की वजह से एक्ट्रेसेस का सुर्ख़ियों में आना अब एक आम बात हो चुकी है. ‘पिंक’ एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी फिल्मों की वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. लेकिन कुछ दिनों पहले से ही तापसी अपने अफेयर की ख़बरों की वजह से लगातार लाइमलाइट में बनी हैं. तापसी को लेकर यह खबर जोरों पर थी कि वह बैडमिंटन प्लेयर मथायस बोई को डेट कर रही हैं. लगातार आ रही अपने अफेयर की खबरों के बीच एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप और अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की है.
बता दें पिछले साल तापसी पन्नू ने मथायस बोई के लिए बर्थडे विश पोस्ट शेयर किया था. जिसके बाद से उनके रिलेशनशिप की ख़बरें सामने आई थीं. हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान तापसी पन्नू ने कहा – ‘मैंने कुछ भी सोच-समझकर छिपाने की कोशिश नहीं की है. मैं अपनी पर्सनल लाइफ का शो ऑफ नहीं करना चाहती, क्योंकि मैं सोशल मीडिया में भरोसा नहीं रखती. मैं इसी वजह से किसी भी इंडस्ट्री के व्यक्ति को डेट नहीं करना चाहती. मैं अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ अलग रखना पसंद करती हूं. मैं हमेशा उन लोगों के साथ फोटो शेयर करती हूं जो मेरी जिंदगी में मायने रखते हैं और ऐसा ही मैंने मथायस के बर्थडे पर उसके साथ किया. वह मेरे इनर सर्कल का हिस्सा हैं.’
इसके साथ ही शादी की बात को लेकर तापसी पन्नू ने कहा – ‘प्रोफेशनल लाइफ में मैं एक बेंच मार्क तक पहुंचना चाहती हूं. जब मैं वह कर लूंगी तो मैं थोड़ा धीमे चलने की कोशिश करूंगी. पांच-छह की जगह साल में दो या तीन फिल्में करूंगी. तब जाकर मेरे पास पर्सनल लाइफ के लिए कुछ सोचने का समय होगा. तब सोचूंगी.’
सितम्बर साल 2019 में तापसी पन्नू ने यह बताया था कि उनकी बहन शगुन ने उन्हें ब्वॉयफ्रेंड मथायस बोई से इंट्रोड्यूज करवाया था. जिसके बाद से उनकी बातचीत शुरू हुई.