‘बिग बॉस 14’ में कल के एपिसोड ने दर्शकों को काफी इमोशनल कर दिया. दरअसल, बीते एपिसोड में एजाज खान को घर से बाहर जाते देख घर के सदस्यों के साथ ही दर्शक भी इमोशनल हो गए. दिन की शुरुआत के साथ ही बिग बॉस बताते हैं कि यह शो पिछले 13 साल से घर-घर में पहली पसंद बना रहा है. इस घर में लगातार चुनौती आती रही है. इसके साथ ही बिग बॉस यह भी बताते हैं कि शो के एक्सटेंशन के चलते एजाज खान को घर छोड़कर जाना पड़ रहा है. शो में आने से पहले एजाज को एक्सटेंशन की जानकारी नहीं थी इसलिए उन्हें अपने कमिटमेंट के लिए घर से जाना पड़ेगा. बिग बॉस ने पिछले सीजन का उदाहरण देते हुए बताया कि देवोलीना भट्टाचार्जी की जगह पर विकास गुप्ता आए थे लेकिन इस बार एजाज की जगह देवोलीना घर के अंदर आएंगी. बिग बॉस देवोलीना भट्टाचार्जी और एजाज खान से कहते हैं कि आप दोनों मिलकर फैसला लें कि घर में आई इस परिस्थिति का जिम्मेदार कौन है?
इस बात का जवाब देते हुए देवोलीना, निक्की तंबोली का नाम लेती हैं और उनकी डॉल पानी में डाल देती हैं. जिसके बाद बिग बॉस एजाज से कहते हैं कि वह यहीं से घर से बाहर आ जाएं. तभी सभी घरवाले कहते हैं कि एक बार मिलने तो दें. एजाज के जाने की खबर सुनकर अर्शी खान बहुत ही इमोशनल हो जाती हैं और खूब रोने लगती हैं. एजाज के घर से जाने के बाद बिग बॉस से कहने पर देवोलीना घर के एंट्री लेती हैं.
घर में आने के बाद देवोलीना भट्टाचार्जी घर के सदस्यों से बात करती हैं. तभी बिग बॉस अर्शी खान को थिएटर में बुलाते हैं और कहते हैं कि घर में आई इस परिस्थिति का जिम्मेदार कौन है. जिसके जवाब में अर्शी, राखी सावंत का नाम लेती हैं और उनकी डॉल पानी में डाल देती हैं. अर्शी की इस बात पर राखी और देवोलीना सवाल उठाती हैं. अब बिग बॉस राखी सावंत को थिएटर में बुलाते हैं और उनसे भी वही सवाल पूछते हैं. जिसके जवाब में वह अर्शी खान का नाम लेती हैं और उनकी डॉल पानी में डाल देती हैं. इसी तरह निक्की तंबोली, सोनाली फोगाट का नाम लेती हैं और उनकी डॉल पानी में डाल देती हैं. अली गोनी, अभिनव का नाम लेकर उनकी डॉल पानी में डाल देते हैं.
राहुल वैद्य, रूबीना दिलैक का नाम लेकर उनकी डॉल पानी में डालते हैं. इसी के साथ विकास गुप्ता की घर में दोबारा एंट्री होती है. विकास के आने पर बिग बॉस उनसे भी यही सवाल पूछते हैं. जिसके जवाब में विकास राहुल की डॉल पानी में डाल देते हैं.