सोशल मीडिया के जरिए आए दिन कोई न कोई फोटो या वीडियो इंटरनेट पर वायरल होता ही रहता है. इसी बीच अब एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. यह वीडियो सभी का दिल जीत रहा है और इस वीडियो को देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल इस वीडियो में एक बच्चा अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाते हुए नजर आ रहा है. जिस वजह से यह वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. बात करें वीडियो की तो इसमें एक बच्चा अजय देवगन की फिल्म ‘कयामत’ का गाना ‘ऐतबार नहीं करना…’ गाते हुए नजर आ रहा है. जब इस बच्चे का गाना पूरा हो जाता है तो वह आखिर में फ्लाइंग किस भी देता है. इस वीडियो को आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण ने देखा और उन्हें यह वीडियो इतना पसंद आया कि वह इसे शेयर किए बिना नहीं रह पाए और उन्होंने इसे सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया. जिसके बाद से यह वीडियो खास तौर पर चर्चा में आ गया है. बच्चे का चुटकियां लेकर गाना गाने का अंदाज सभी को पसंद आ रहा है. आईएएस ऑफिसर ने इस क्यूट और मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है – ‘ये बच्चा स्कूल खुलवा कर ही मानेगा.’
ये बच्चा स्कूल खुलवा कर ही मानेगा.🤩 pic.twitter.com/c0atywQG57
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) January 16, 2021
इस वीडियो को आईएएस ऑफिसर ने 16 जनवरी को शेयर किया था. जिसे अब तक 94 हजार से ज्यादा व्यूज भी आ चुके हैं. इसके साथ ही इस वीडियो पर 7 हजार से ज्यादा लाइक्स और 900 से ज्यादा रि-ट्वीट्स भी आ चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी फनी लग रहा है. जिसे देखने के बाद यूजर्स ने कई रिएक्शन्स में सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा – ‘और बंद रखो स्कूल.’
तो वहीं एक यूजर ने बच्चे के स्टाइल की तुलना अजय देवगन के स्टाइल से ही कई डाली.
एक अन्य यूजर ने इसे लॉकडाउन का साइडइफेक्ट बताया.
ऐसे ही कई कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं.