बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हाल ही में मां बनी हैं. एक्ट्रेस के मां बनने की जानकारी उनके पति और क्रिकेटर विराट कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की थी. जिसके बाद से उन्हें खूब बधाईयां मिल रही थीं. मां बनने के बाद अनुष्का ने पहली बार पोस्ट शेयर किया है. जिसकी वजह से वह सुर्ख़ियों में आई हैं.
दरअसल, कल गाबा टेस्ट मैच में भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत पर अनुष्का ने टीम को बधाई दी और पोस्ट शेयर किया. यह दूसरी बार है जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की है. अनुष्का ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर टीम का एक फोटो शेयर किया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा है – ‘क्या जीत है टीम इंडिया, वाह! आने वाले कई सालों तक के लिए एक प्रेरणा है ये जीत.’
अनुष्का शर्मा के साथ ही उनके पति और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी टीम की जीत को लेकर ख़ुशी जाहिर की है. विराट कोहली ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है – ‘क्या जीत है! यह जीत उनके लिए है जिन्होंने एडिलेड टेस्ट के बाद हमारे ऊपर डाउट किया था. बेहतरीन और याद रखा जाने वाला प्रदर्शन, धैर्य और दृढ़ संकल्प हमारे काम आया. टीम के सभी खिलाड़ियों और मैनेजमेंट टीम को बहुक बधाई. इस जीत का आनंद उठाइए.’
बता दें सीरीज के शुरुआती मैच के बाद विराट पैटरनिटी लीव पर भारत वापस लौट आए थे. अपने इस डिसीजन को लेकर विराट ने कहा था – ‘यह एक निर्णय है जो मेरे दिमाग में बिल्कुल स्पष्ट था. जैसा कि आप अपने देश के लिए खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं, यह जीवन में एक बहुत ही विशेष क्षण है जिसे आप किसी भी कीमत पर चाहते हैं. यह हमारे लिए बहुत जरूरी समय है और हम दोनों पति-पत्नी ही बहुत उत्साहित हैं.’