एक्ट्रेस दिशा अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनकी बोल्ड और ग्लैमरस फोटोज लोगों का दिल चुरा लेती हैं. वह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और उनके चाहनेवालों की लिस्ट भी काफी लंबी है. अब दिशा की कुछ तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैंं. जिसमें दिशा ब्लू बिकिनी में बेहद बोल्ड और खूबसूरत नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों पर फैंस ताबड़तोड़ कमेंट्स कर रहे हैं.
दिशा पटानी इस तस्वीर में ब्लू बिकिनी में समंदर किनारे पोज देती नजर आ रही हैं. वह सूखे पेड़ के पास खड़ी नजर आ रही हैं. दिशा ओपन हेयर में नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए दिशा ने पेड़ वाला इमोजी शेयर किया है. इस तस्वीर को अब तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. दिशा की तस्वीर की बात करें तो इसमें तस्वीर के बैकग्राउंड में एक सुंदर नजारा दिख रहा है. जो कि समुंदर के किनारे का है.
दिशा पाटनी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो अपनी फिटनेस, एक्टिंग, डांस के लिए जानी जाती हैं. इस वक्त बीच पर अपनी इस बिकिनी वाली तस्वीरों की वजह से चर्चा में आई हैं. दिशा अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर बिकिनी और मोनोकिनी में तस्वीरें शेयर किया करती हैं. जब-जब वह अपनी बोल्ड फोटोज पोस्ट करती हैं सुर्खियों में छा जाती हैं. सोशल मीडिया पर दिशा पाटनी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इस वक्त उन्हें इंस्टाग्राम पर 41.4 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं.
फिल्मों की बात करें तो दिशा जल्द ही प्रभुदेवा निर्देशित ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में अपने ‘भारत’ के को-स्टार सलमान खान के साथ दिखाई देंगी. इसके अलावा दिशा ने अपनी किटी में मोहित सूरी की ‘एक विलेन 2’ में दिखाई देंगी. इसके अलावा दिशा ने हाल ही में अहमद खान की ‘ओम’ फिल्म भी साइन की है. इस फिल्म में दिशा आदित्य रॉय कपूर के साथ लीड रोल में दिखाई दे सकती हैं. एकता कपूर द्वारा निर्मित ‘केटीना’ में अगली बार दिखाई देंगी. फिल्म में अक्षय ओबेरॉय और सनी सिंह भी हैं.