बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान वैसे तो शूटिंग्स में काफी बिजी रहती हैं लेकिन जैसे ही उन्हें टाइम मिलता है. वह वेकेशन के लिए निकल जाती हैं. भाई के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के बाद अब सारा एक बार फिर से मालदीव पहुंची हैं. अन्य सेलेब्स की तरह ही मालदीव सारा की भी फेवरेट वेकेशन लोकेशन है. कई बार सारा वहां वेकेशन एन्जॉय करने के लिए जाती रहती हैं.
इसी बीच अब सारा ने अपनी इस वेकेशन के फोटोज शेयर किए हैं. जो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. इस दौरान सारा ने एक बार फिर से अपने हॉट लुक से सभी का दिल जीत लिया. सारा ने जो कलरफुल ड्रेस पहना हुआ है. वह कमाल का लग रहा है. सभी इस फोटो को देखने के बाद उनकी तारीफ़ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं. अपने इन फोटोज को शेयर करते हुए सारा ने लिखा है – ‘मिट्टी में पैर और नाक को चूमतीं सूरज की किरणें.’
फोटोज में सारा समुद्र किनारे पोज़ देते हुए नजर आ रही हैं. सारा के इन फोटोज पर 13 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. इसके अलावा मालदीव का खूबसूरत नजारा दिखाते हुए सारा के कई फोटोज अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर किए हैं.
बात करें सारा अली खान के वर्कप्लेस की तो एक्ट्रेस ने साल 2018 में आई फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद उन्हें सुपरहिट फिल्म ‘सिम्बा’ में देखा गया. इन दोनों फिल्मों के बाद सारा कार्तिक आर्यन के साथ ‘लव आज कल’ फिल्म में नजर आईं. जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी.
क्रिसमस के मौके पर सारा की फिल्म ‘कुली नं 1’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियोज पर रिलीज की गई थी. जिसमें वरुण धवन लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म की सक्सेस के बाद ही सारा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग में बिजी हो गई थीं. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष लीड रोल में होंगे.