बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर सोशल साइट्स पर खास तौर पर एक्टिव रहते हैं. वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े फोटोज और वीडियोज अक्सर फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. इसी बीच अब अनुपम खेर ने अपने फैंस के साथ एक फोटो शेयर किया है. जो कई सालों पुराना नजर आ रहा है. एक्टर का यह फोटो एक्टर के जवानी के दिनों का है. जिसमें उनके साथ ही इंडस्ट्री के और भी नामी सितारे नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करने के कुछ दिनों बाद ही इसपर यूजर्स के ढेरों रिएक्शंस सामने आ रहे हैं.
अनुपम ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही अपने फैंस को इस फोटो में नजर आ रहे सेलेब्स को ढूंढने का टास्क भी दे डाला. अनुपम ने 2 फोटोज शेयर किए हैं. जिन्हें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है – ‘ये जुम्मा-चुम्मा के रिहर्सल की तस्वीरें हैं. ये एक सोल्ड आउट शो रहा था. अमिताभ बच्चन जी हमेशा की तरह इस शो में चर्चा का विषय बने रहे. सुपरस्टार रजनीकांत, श्रीदेवी और अन्य सितारों के साथ बहुत सा वक्त बिताने का मौका मिला था. चलिए देखते हैं कि आप इनमें से कितनों को पहचान पाते हैं? ये तस्वीरें मुझे मेरे दोस्त मिनाल त्रिवेदी ने भेजी हैं.’
These are rehearsal pics of #JummaChummaInNY! A sold out show! @SrBachchan ji was as always the man of the hour. Got to spend so much time with superstar @rajinikanth #Sridevi & others. Let's see how many of them do you recognise. Pics sent to me by friend #MinalTrivedi !!🤓😎 pic.twitter.com/b3m5tKr6ES
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 22, 2021
अनुपम के इस ट्वीट को खूब रीट्वीट किया जा रहा है. साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट के जरिए फोटो में दिखाई दे रहे सेलिब्रिटिज के नाम गेस कर रहे हैं. बात करें फोटोज में नजर आ रहे सेलेब्स की तो फोटो में अमिताभ बच्चन ब्लैक कलर की कूल टीशर्ट और जींस पहने हुए नजर आ रहे हैं. तो वहीं अनुपम खेर ने स्काई ब्लू कलर की शर्ट व जींस पहनी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक कलर के सनग्लासेज लगाए हुए हैं. इन दोनों के बीच में श्रीदेवी भी सूट पहने हुए नजर आ रही हैं. दूसरे फोटो में अनुपम साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें अनुपम खेर ने अपने लॉकडाउन के अनुभवों को शेयर करने के लिए एक किताब लिखी है. अपनी इस किताब के जरिए अनुपम ने लोगों को यह बताया है कि इस लॉकडाउन ने लोगों को क्या सिखाया है. जिंदगी में कितने बदलाव देखने को मिले और आगे क्या परिवर्तन होते दिखने वाले हैं.