बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज देश ही नहीं विदेश में भी पॉपुलर हो चुकी हैं. एक्ट्रेस बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. एक्ट्रेस अपने वर्चुअल बुक टूर की शुरुआत की है. जहां उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी के उस समय के बारे में खुलासा किया जब उन्हें भारतीय होने की वजह बुली किया जाता था.
बता दें प्रियंका का जन्म तो भारत में हुआ लेकिन 12 साल की उम्र में वह अमेरिका चली गई थीं. एक्ट्रेस अपनी फैमिली के साथ अमेरिका में रहती थीं. प्रियंका ने एक अमेरिकी हाई स्कूल में पढ़ाई की. अपने स्कूल के दिनों का किस्सा सुनाते हुए प्रियंका ने कहा – ‘जब मैं अमेरिका के स्कूल में थी. तब मुझे बहुत परेशान किया जाता था. मुझे कहा जाता था ब्राउनी अपने देश वापस लौट जाओ. तुम जिस हाथी पर आई थीं उस ही पर बैठकर यहां से निकल जाओ. बच्चे मेरे साथ बहुत बदसलूकी करते थे. इन सभी चीजों को मैंने व्यक्तिगत रूप से लिया था और मैंने अपना आत्मविश्वास खो दिया था. मैं हमेशा अपने आप को एक आश्वस्त व्यक्ति मानती थी, लेकिन मैं जहां थी, मैं उस से बहुत अनिश्चित हो गया थी.’
इन सब बातों का असर प्रियंका पर इस कदर हुआ कि उन्होंने अपने माता-पिता के साथ भारत वापस जाने का फैसला किया, जहां वह अपने विश्वास को फिर से हासिल करने में सफल हुईं. आगे प्रियंका ने कहा – ‘मैं बहुत खुश थी. जब मैं भारत वापस गई. हाई स्कूल में उस अनुभव के बाद भारत वापस जाना मेरे लिए सही रहा. भारत जाने से मुझे बहुत सारा प्यार मिला और मुझे ठीक होने का मौका मिला.’
आगे प्रियंका ने कहा कि – ‘मैं सही में शहर को दोष नहीं देती हूं. मुझे लगता है कि उस समय वो लड़कियां बस कुछ ऐसा कहना चाहती थीं, जिससे मुझे दुख पहुंचे. अब 35 साल की उम्र में मैं कह सकती हूं कि वह इनसिक्योर थीं.’