बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और उनके पति सैफ अली खान को दर्शक काफी पसंद करते हैं. इन दोनों की जोड़ी इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ियों में शामिल है. स्क्रीन के अलावा ऑफस्क्रीन भी इन दोनों के बीच की जोड़ी सभी को पसंद आती है. दोनों सितारे अक्सर एक दूसरे के बारे में बातचीत भी करते ही रहते हैं. हाल ही में करीना ने अपने टॉक शो ‘व्हाट वुमेन वांट्स’ में अपने पति से जुड़ा एक खुलासा किया है.
दरअसल, बीते दिन शो में कुणाल खेमू बतौर गेस्ट पहुंचे थे. जहां दोनों ने मिलकर खूब बातें की. इस दौरान कुणाल खेमू ने कहा कि जब भी उनकी पत्नी सोहा अली खान से लड़ाई होती है, तो वह उनसे पहले ही माफी मांग लेते हैं. आगे कुणाल ने कहा कि सोहा की डिक्शनरी में सॉरी शब्द है लेकिन वो पेज फटा हुआ है और गलत जगह जोड़ा हुआ है. आगे कुणाल ने कहा – ‘वो मिलता ही नहीं है, कभी मिल गया तो ऐसा लगता है कि माइंडब्लोविंग चीज हो गई.’
कुणाल की बात सुनने के बाद करीना ने भी अपने बारे में खुलासा किया और कहा कि सैफ अली खान भी उनसे सॉरी बोलते हैं. करीना कपूर खान ने कहा – ‘मुझे लगता है कि सैफ भी सॉरी बोलते हैं. वह भी हमेशा सॉरी बोलते हैं. मुझे लगता है कि पुरुष.. संभवतः गलतियां करते हैं.’ आगे उन्होंने कहा कि पुरुष, हमेशा चीजों को खराब करते हैं, इसलिए बेहतर की पहले उन्हें माफी मांगें. करीना ने आगे कहा, ‘इसलिए बेहतर कि सॉरी करे और इसे खत्म और शांति बनाए. नहीं, तो आप सो नहीं सकते.’
बता दें करीना इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के समय को एन्जॉय कर रही हैं. बात करें करीना की फिल्मों की तो आखिरी बार वह ‘अंग्रेजी मीडियम’ फिल्म में नजर आई थीं. एक्ट्रेस ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ फ़िल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है. जिसमें वह आमिर खान के साथ नजर आने वाली हैं. आखिरी बार वह ‘अंग्रेजी मीडियम’ फिल्म में नजर आई थीं. एक्ट्रेस ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ फ़िल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है. जिसमें वह आमिर खान के साथ नजर आने वाली हैं.