बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान स्टारर वेब सीरीज ‘तांडव’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियोज पर रिलीज की गई है. इस सीरीज की रिलीज के साथ इसका विरोध भी शुरू हो चुका है. यही नहीं इस सीरीज को बैन किए जाने की मांग भी उठ रही है. ऐसे में सैफ अली खान के नए घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसी बीच सैफ को अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ घर से बाहर आते हुए देखा गया.
सैफ और तैमूर को इस तरह घर से बाहर देखते ही पैपराज़ी ने उन्हें घेर लिया और सैफ से सवाल करना शुरू कर दिया. लेकिन सैफ ने इन बातों का जवाब नहीं दिया और उन्हें वहां से जाने के लिए कह दिया. इसके साथ ही अपने गार्ड से गेट बंद करने के लिए भी कहा. जिसके बाद सैफ के गार्ड ने भी पैपराजी को वहां से चले जाने का इशारा किया. जिसके बाद पैपराजी भी वीडियो में सैफ को सॉरी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं.
इस वीडियो में सैफ बैंगनी टीशर्ट और ग्रे स्वेटपैंट्स के साथ स्नीकर्स पहने हुए नजर आ रहे हैं. तो वहीं सैफ ने अपना चेहरा एक लाल रूमाल से ढका हुआ था. सैफ के साथ ही उनके बेटे तैमूर अपने क्यूट अंदाज में नजर आ रहे हैं. तैमूर ने ग्रे स्वेटपैंट्स के साथ ब्लू टीशर्ट भी पहनी थी.
बता दें तैमूर अली खान की फैन फॉलोइंग का तो कोई जवाब ही नहीं है. वह इंडस्ट्री के पसंदीदा स्टार किड बन चुके हैं. तैमूर का हर एक फोटो सामने आने के बाद से ही इंटरनेट पर वायरल हो जाता है. तैमूर जल्द ही बड़े भाई बनने वाले हैं. तैमूर की मॉम करीना कपूर खान इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के समय को एन्जॉय कर रही हैं. करीना के मां बनने की जानकारी उनके पति सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान शेयर की थी. अपने आने वाले बच्चे के लिए ही सैफ और करीना नए घर में शिफ्ट हुए हैं.