बॉलीवुड के फिल्ममेकर रोहित शेट्टी अपनी एक्शन फिल्मों की वजह से जाने जाते हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों का निर्देशन किया है. रोहित के बारे में एक बात बहुत ही खास है कि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होती हैं. एक्टर की ज्यादातर फ़िल्में कॉप सीरीज की हैं. जो ब्लॉकबस्टर हिट भी रही हैं. रोहित की फिल्मों में एक्शन के साथ ही गाड़ियों के साथ किए जाने वाले स्टंट्स भी खूब दिखाए जाते हैं. इसी बीच अब रोहित अपने एक वीडियो की वजह से सुर्ख़ियों में आए हैं. जिसे उन्होंने खुद ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर किया है.
इस वीडियो में रोहित शेट्टी बिना किसी सपोर्ट के अपने हाथों से एक मिनी कार को उठाते दिख रहे हैं. हाथ में चोट ना लगे इसलिए उन्होंने मैटल को पकड़ते हुए कपड़े जैसी कोई चीज ली हुई है. जिसके बाद वह गाड़ी को बोनट की तरफ से काफी ऊपर तक उठाकर छोड़ देते हैं. रोहित बेहद खुश हो जाते हैं और फ्रेम से बाहर चले जाते हैं. रोहित शेट्टी का यह वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए रोहित ने कैप्शन में लिखा है – ‘ना कोई प्रोटीन शेक, ना कोई सप्लीमेंट… सिर्फ देसी घी और घर का खाना. वैसे मेरे मीमर्स भाई बता रहे थे कि टेस्ला आ रही है.’
इस वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही सभी कमेंट बॉक्स के जरिए रोहित शेट्टी की तारीफ कर रहे हैं . एक यूजर ने रोहित की तारीफ करते हुए लिखा – ‘टेस्ला आ रही है कुछ दिनों में और फिर फिल्मों में टेस्ला उड़ती दिखाई पड़ेगी.’ एक और यूजर ने लिखा – ‘हाहाहाहा टेस्ला और फिर रोहित उस गाड़ी का सेफ्टी टेस्ट लेगा.’ एक अन्य यूजर ने लिखा – ‘टेस्ला तो खास तौर से रोहित के लिए आ रही है. कह रही है कि रोहित मुझे भी उड़ना है.’
बता दें रोहित की कॉप बेस्ड अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ मार्च 2020 में रिलीज होने वाली थी. लेकिन लॉकडाउन की वजह से फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया.