बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. बता दें सारा वेकेशन एन्जॉय करने के लिए अपनी फेवरेट लोकेशन मालदीव पहुंची हैं. जहां से वह अपने फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ साझा कर रही हैं. सारा अपने भाई इब्राहिम के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. यह बात तो हम सभी जानते ही हैं. कई मौकों पर दोनों भाई बहन एक दूसरे के लिए अपना प्यार जाहिर करते ही रहते हैं.
इसी बीच अब सारा ने अपने भाई इब्राहिम का वेकेशन के दौरान का फोटो शेयर किया है. जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. भाई का फोटो शेयर करते हुए सारा ने उनकी तारीफ़ की और लिखा – ‘भईया मेरे… मैं अपने छोटे भाई से प्यार करती हूं.’
अपने इस फोटो में इब्राहिम ब्लू शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें वह हमेशा की तरह स्मार्ट लग रहे हैं. इसके साथ ही सारा ने एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें वह रिजॉर्ट में ही साइकिलिंग करते हुए नजर आ रही हैं.
कुछ समय पहले ही सारा ने अपने भाई इब्राहिम के अच्छे सेंस ऑफ ह्यूमर के बारे में बात की थी. सारा ने कहा था – ‘इब्राहिम का ह्यूमर काफी दिलचस्प है. मेरी उसे केवल एक ही सलाह रहेगी. वह यह कि बस ऑल राउंड इंसान बने रहो. मुझे लगता है कि फिल्में एक अच्छा बिजनेस हैं और वह इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनकर काफी लकी महसूस करेगा. अगर उसे एक्टिंग या किसी और चीज के मामले में सलाह चाहिए, तो परिवार में काफी लोग हैं, जिनसे वह चीजों को लेकर बात कर सकता है. परिवार में मेरे से भी लाख गुना ज्यादा बेहतर एक्टर्स और स्टार्स हैं.’
आगे सारा ने कहा था – ‘मुझे नहीं लगता कि अभी मेरी हैसियत हुई है कि मैं किसी को टिप्स दूं, लेकिन मैं इतना जरूर बोलूंगी कि लाइफ में अलग-अलग चीजों का अनुभव करना बहुत जरूरी है. चाहे वह पढ़ाई हो, ट्रेवलिंग हो, बातें करना हो या लोगों को परखना, ये चीजें बहुत-बहुत जरूरी होती हैं. यह एक चीज है जो मैं उसे कहूंगी. इसके अलावा उसके पास मां-पापा और कई ऐसे लोग हैं जो उसे बता सकते हैं कि उसे क्या करना चाहिए.’