बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान सोशल साइट्स पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर अपने फोटोज की वजह से वह लाइमलाइट में बनी रहती हैं. इसी बीच अब सुहाना का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह पूल में मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं.
सुहाना के साथ इस वीडियो में उनकी और भी दोस्त नजर आ रही हैं. सभी एक साथ मिलकर खूब मस्ती कर रही हैं. वीडियो में सुहाना स्विमिंग पूल में एंजॉय करने के साथ ही वीडियो भी शूट कर रही हैं. सुहाना के इस वीडियो को उनके फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है. सुहाना खान के इस वीडियो पर यूजर्स के ढेरों लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं. सुहाना का यह वीडियो बार-बार देखा जा रहा है.
बता दें सुहाना खान के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी सभी लगातार सवाल कर रहे हैं. इस बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा था – ‘यदि सुहाना खान एक्टिंग में आना चाहती हैं तो उन्हें तीन से 4 साल और सीखना होगा. मैं जानता हूं कि इंडस्ट्री के मेरे कई मित्रों को लगता है कि मेरे बच्चे कल से ही एक्टिंग जॉइन कर लें. हालांकि मैं मानता हूं कि उन्हें अभी ऐसा करने से बचना चाहिए.’
बता दें सुहाना खान फिलहाल न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में फिल्म मेकिंग का कोर्स कर रही हैं और इससे पहले वह ससेक्स के आर्डिंगली कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी कर चुकी हैं. सुहाना पढ़ाई पूरी करने के बाद एक्ट्रेस बनना चाहती हैं. यही नहीं एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख़ खान ने बताया था कि सुहाना एक्ट्रेस बनना चाहती हैं. जिसे लेकर एक्टर ने कहा था कि वह सुहाना के सपने को पूरा करने के लिए उन्हें पूरा सपोर्ट भी करेंगे. अब सुहाना बॉलीवुड डेब्यू करती हैं या नहीं इसके लिए तो अभी काफी इंतजार करना पड़ेगा.