बॉलीवुड इंडस्ट्री की फैशन क्वीन उर्वशी रौतेला अपने फैशन सेंस को लेकर हमेशा से सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनकी पहनी हर ड्रेस की कीमत लाखों में होती है. कोई भी पार्टी हो या फंक्शन हो उर्वशी का लुक हमेशा ही सबका ध्यान अपनी तरफ खींचता है. यहां तक की लड़कियां उर्वशी के हर स्टाइल को फाॅलो करती हैं. हाल ही में एक बार फिर से उर्वशी के लुक से उनके फैंस दिवाने हो गए हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की इस ड्रेस की कीमत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
हाल ही में उर्वशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने 5 लाख का गाउन और 45 लाख की ज्वेलरी पहनी हुई है. उर्वशी रौतेला ने इस वीडियो में नीले रंग का स्लिप गाउन पहना हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिर्फ इस गाउन की कीमत 45 लाख रूपए है और इसके साथ उन्होंने 45 लाख की ज्वेलरी पहनी हुई है. इस हिसाब से उर्वशी रौतेला ने अपने इस लुक के लिए पूरे 50 लाख रूपए खर्च किए हैं.
इसी के साथ वीडियो में देखा जा सकता है कि वह ग्लैमरस अंदाज में वॉक कर रही हैं. साथ ही अपने एक्सप्रेशन से सुर्खियां बटोर रही हैं. उर्वशी रौतेला ने वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘उर्वशी का मतलब हार्ट कंट्रोलर. हाल ही मुझे पता चला है.’ यह पहली दफा नहीं है जब एक्ट्रेस का कोई लुक इतना सुर्खियों में आया हो. इससे पहले भी उर्वशी ने दोस्त की शादी में लाखों की साड़ी पहनी थी. लाइट ग्रीन कलर की साड़ी के साथ उन्होंने काफी अर्टेक्टिव ज्वेलरी पहनी थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला मोहन भारद्वाज की फिल्म ‘ब्लैक रोज’ की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. हाल ही में उर्वशी रौतेला का नया पंजाबी गाना भी रिलीज हुआ है. जिसका नाम है ‘वो चांद कहां से लाओगी.’ इसके साथ ही उर्वशी रौतेला जल्द ही एक बायोपिक फिल्म में नजर आने वाली हैं. उर्वशी वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में रणदीप हुड्डा की पत्नी पूनम मिश्रा का किरदार निभाती नजर आएंगी. थ्रिलर सीरीज पुलिस अधिकारी अविनाश मिश्रा के जीवन की वास्तविक घटनाओं पर आधारित है.