टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया पिछले कुछ दिनों से एक्टिंग से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव हैं. आए दिन उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती ही रहती हैं. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘नागिन’, ‘भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप’, ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे बड़े शोज में नजर आ चुकीं आशका अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान देती हैं.
हाल ही में आशका ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. आशका की इन तस्वीरों में वह अपने पति के साथ योग करते हुए नजर आ रही हैं. इस तस्वीरों को पोस्ट करते हुए आशका ने लोगों से कहा है कि उनके मन में इसे देखकर किस गाने की याद आ रही है. कुछ लोगों ने कमेंट में लिखा है, ‘हुई मलंग, मलंग.’
बता दें आशका योग और व्यायाम के फोटोज और वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. उनके योग के वीडियोज देखकर लोगों को फिट रहने के लिए काफी इंस्पिरेशन मिलता है. आशका ने लॉकडाउन का वक्त अपने पति ब्रेंट गोबल के साथ स्पेंड किया. गोवा में वह अपने पति के साथ योगा स्कूल चलाती हैं. लॉकडाउन अनाउंस होते ही आशका वहां पहुंच गई थीं. वह अभी भी गोवा में हैं और वहां से अपनी कातिलाना तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.
इसके साथ ही आशका का बिजनेस भी है. मुंबई में उनका ISAYICE आइसक्रीम पार्लर है. उन्होंने इस आइसक्रीम पार्लर की एक ब्रांच कुछ वक्त पहले अहमदाबाद में भी खोली थी. आशका ने योग में तो महारथ हासिल कर ही ली है साथ ही उन्होंने बाइक राइंडिग का भी खूब मजा लिया. अपने इंटरव्यू में वह बता चुकी हैं कि उन्हें बाइक चलाना काफी पसंद है और जब वह गोवा में होती हैं तो यह शौक खूब पूरा करती हैं.
आशका टीवी एक्टर रोहित बख्शी के साथ 2006 से 2015 तक रिलेशनशिप में थीं. उनसे ब्रेकअप के बाद वह ब्रेंट गोबल को डेट करने लगीं. साल 2017 में दोनों ने शादी कर ली. अब दोनों बेहद खुश हैं.