बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस की वजह से अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. उन्हें कभी अपनी योगा क्लास के बाहर तो कभी जीम के बाहर स्पॉट किया ही जाता है. इसी बीच अब मलाइका को एक बार फिर से जीम के बाहर देखा गया है. जिसके बाद से उनके फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.
मलाइका अरोड़ा इस दौरान पिंक टी-शर्ट और योगा पैंट पहने हुए नजर आईं. हमेशा फिट रहने वाली मलाइका इस बार अपने स्ट्रेच मार्क्स की वजह से चर्चा में आ गईं. दरअसल, मलाइका इस बार डेयरिंग अंदाज में अपने स्ट्रेच मार्क्स फ्लॉन्ट करते हुए नजर आईं. लेकिन मलाइका को अपने स्ट्रेच मार्क्स की वजह से ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है. वैसे तो स्ट्रेच मार्क्स होना बहुत ही नेचुरल है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा – ‘टमी से बुढ़ापा दिख गया.’ एक और यूजर ने लिखा – ‘अभी लग रही है ज्यादा उम्र की …. वह बूढ़ी हो रही है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा मलाइका का सपोर्ट किया और लिखा – ‘तो क्या बड़ी बात है? और ये लोग मलाइका की बिचिंग कर रहे हैं और जेनिफर लोपेज और जेनिफर एनिस्टन की प्रशंसा कर रहे हैं. पाखंड अपनी ऊंचाई पर है.’
बता दें हमेशा अपनी फिटनेस और अपने लुक्स की वजह से सुर्ख़ियों में रहने वाली मलाइका अरोड़ा जल्द ही ब्यूटी, हेअर और हेल्थ पर सेशन होस्ट करेंगी. ये प्री-रिकॉर्डड सेशन होंगे और फैंस उनसे इन सब फिल्ड्स से रिलेटिड सलाह ले सकते हैं. इस बात की जानकारी मलाइका ने सोशल मीडिया के जरिए ही साझा की थी.
इसके अलावा मलाइका अपने और अर्जुन कपूर के रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में बनी हैं. दोनों अपने रिश्ते को आधिकारिक कर चुके हैं. बता दें मलाइका अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए गोवा पहुंची थीं. जिसके बाद मलाइका को अर्जुन कपूर के साथ स्पॉट किया गया था.