संसद की कैंटीन में सब्सिडी खत्म किए जाने के बाद अब यहां खाना खाने के लिए 3 गुना पैसा देना होगा. दरअसल, 29 जनवरी से संसद का बजट सत्र शुरू होने वाला है. संसद शुरू होने से पहले यहां की कैंटीन 27 जनवरी से शुरू हो चुकी है. लोक सभा सचिवालय ने कैंटीन का मेन्यू जारी किया है और इसके साथ ही यह भी बताया है कि संसद कैंटीन में मिलने वाली सब्सिडी पूरी तरह खत्म कर जा चुकी है. इसके साथ ही इस बार कैंटीन में कई तरह के बदलाव भी देखने को मिलने वाले हैं. संसद की कैंटीन में सब्सिडी खत्म होने के बाद यह पहली बार है जब ITDC इसे संचालित कर रही है. इससे 8 करोड़ रूपए की बचत भी होगी.
लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने यह घोषणा की थी कि बजट सत्र से कैंटीन में सब्सिडी को खत्म किया जा रहा है. इससे संसद की कैंटीन में खाना महंगा हो जाएगा. कैंटीन में मिलने वाली सब्सिडी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. कैंटीन में सब्सिडी खत्म करने के लिए लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने यह सुझाव भी दिया था कि सभी पार्टियों ने इस मसले पर सहमति जताई थी.
संसद की कैंटीन में सब्सिडी खत्म करने की जानकारी लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने पिछले मंगलवार को दी थी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर रेलवे के बजाय अब आईटीडीसी संसद की कैंटीनों का संचालन करेगी. बता दें संसद की कैंटीन में मिलने वाली सब्सिडी कई बार विवादों का कारण भी बन चुकी है. कैंटीन की रेट लिस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. सब्सिडी की वजह से देश के सांसदों को संसद की कैंटीन में खाना काफी कम दाम पर मिलता था.
कई दिनों से संसद में सब्सिडी खत्म किए जाने की मांग उठ रही थी. जिसका कारण यह बताया जा रहा था कि टैक्सपेयर के पैसों पर सांसद सस्ता खाना खाते हैं.