दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कुछ दिनों पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सारे पोस्ट डिलीट कर दिए थे. जिसके बाद उन्होंने दोबारा अपने फोटोज शेयर करना शुरू कर दिए हैं. इसी बीच अब दीपिका अपने एक वीडियो की वजह से सुर्ख़ियों में आई हैं. जिसमें वह अपने किचन में नजर आ रही हैं.
दीपिका अपने इस वीडियो में गरबा करते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो पर उनके फैंस के ढेरों लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा है – ‘कोई एक ऐसा दोस्त ढूंढ़िए जो किसी भी म्यूजिक पर गरबा कर सकता है.’
इस वीडियो में दीपिका स्वेट-शर्ट और स्कर्ट कैरी किए हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद से यूजर्स के मजेदार रिएक्शंस भी सामने आ रहे हैं. दीपिका के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा – ‘क्यूट’. तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा – ‘माय हार्ट इस फुल ऑफ लव.’
दीपिका इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. उन्होंने साल 2021 की शुरुआत राजस्थान के रणथंभौर से की थी. बात करें दीपिका के वर्कप्लेस की तो वह ‘पठान’ फिल्म में नजर आने वाली हैं. फिल्म पठान का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. इससे पहले दीपिका शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग खत्म कर चुकी हैं. इस फिल्म में दीपिका के साथ अनन्या पांडे और सिद्धार्थ चतुर्वेदी भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. लम्बे समय के बाद दीपिका, शाहरुख़ खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली हैं.
इसके अलावा दीपिका ’83’ फिल्म में नजर आने वाली हैं. जिसमें रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म साल 1983 में भारत द्वारा जीते गए वर्ल्डकप पर आधारित है. जिसमें रणवीर कपिल देव की भूमिका में और दीपिका उनकी पत्नी रोमी देव के किरदार में नजर आने वाली हैं. कुछ दिनों पहले ही दीपिका की फिल्म ‘फाइटर’की घोषणा भी हुई है.