बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान हुबहू अपने पिता की तरह ही दिखते हैं. इब्राहिम का कोई भी फोटो जब इंटरनेट पर वायरल होने लगता है तो सभी उनके हर फोटो पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स आते ही रहते हैं. इसी बीच अब सैफ के लाड़ले इब्राहिम ने एक फोटोशूट करवाया है. जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गए हैं.
इब्राहिम अपने हैंडसम लुक की वजह से चर्चा में बने रहते हैं. इसी बीच अब इब्राहिम ने लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है. जिसके फोटोज अब इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. अपने लेटेस्ट फोटोशूट में इब्राहिम रॉयल लुक में नजर आ रहे हैं. स्टार किड के ये लेटेस्ट फोटोज सेलिब्रिटी फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए हैं.
दरअसल इब्राहिम अली खान ने हाल ही में फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के लिए मॉडलिंग की. जिसके फोटोज अब सामने आए हैं. इस फोटोशूट में इब्राहिम शेरवानी पहने हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में संदीप खोसला ने लिखा है – ’21वीं सदी का लड़का. इब्राहिम अली खान ने एक ऑफ व्हाइट खादी सिल्क शेरवानी शर्ट कॉलर के साथ पहनी हुई है.’
आगे शेरवानी के बारे में बताते हुए उन्होंने लिखा – ‘क्रिस्टल, जरदोजी और रेशम के एक महीन जाल में हाथ से की गई कशीदाकारी, यह शेरवानी कमाल की आधुनिक शैली में बनाई गई है.’
इस फोटो पर जितने भी कमेंट्स आ रहे हैं. उन्हें देखने के बाद तो यही कहा जा सकता है कि इब्राहिम का यह लुक सभी को पसंद आ रहा है.
बात करें इब्राहिम की तो अभी उनके बॉलीवुड में आने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बुधवार को ही इब्राहिम को मुंबई के एक सैलून में देखा गया था. इस दौरान वह स्पोर्टी लुक में नजर आए थे. इसके साथ ही उन्होंने अपने कर्ली बालों को स्ट्रेट करवाकर अपने लुक को डिफरेंट बनाया है.