बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. इन दोनों को देखते ही इनके बीच की बॉन्डिंग साफ दिखाई देती है. यही नहीं ये दोनों सोशल मीडिया के जरिए भी एक दूसरे के प्रति अपना प्यार जाहिर करते ही रहते हैं. इन दोनों के गोवा वेकेशन के फोटोज फ़िलहाल इंटरनेट पर धमाल मचा रहे हैं.
मीरा ने जो फोटोज शेयर किए हैं. उनमें वह बीच साइड पर पोज़ देते हुए नजर आ रही हैं. समंदर किनारे पोज देते हुए मीरा के ये फोटोज दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं. मीरा ने फोटो में स्ट्राइप ड्रेस पहनी है. जो उनपर काफी अच्छी लग रही हैं. इसके साथ मीरा ने फ्लैट्स भी कैरी किए हुए हैं. अपने आउटफिट को मैच करते हुए मीरा ने अपने बालों में नीट एंड टाइट बन बनाया हुआ है. फोटो में सी व्यू बहुत ही अच्छा लग रहा है और यह फोटो को और भी खूबसूरत बना रहा है. इन फोटोज को शेयर करते हुए मीरा ने लिखा – ‘लुक फॉर द मैजिक इन एव्री मोमेंट.’
दूसरे फोटो में मीरा कैमरे की तरफ पोज़ देते हुए नजर आ रही हैं. मीरा के इस फोटो को देखने के बाद शाहिद कपूर भी कमेंट किए बिना नहीं रह सके. शाहिद कपूर ने मीरा के इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा – ‘मैं ये जादू आपकी आंखों में देखता हूं.’
शाहिद और मीरा कुछ समय पहले ही गोवा वेकेशन एन्जॉय करने पहुंचे थे. जहां से कपल के कई फोटोज सामने आ चुके हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर ने कुछ महीने पहले ही अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जर्सी’ की शूटिंग शुरू की है. इस फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर के रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म के लिए शाहिद खूब तैयारी कर रहे हैं. शाहिद आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर इसकी झलक भी शेयर करते रहते हैं. शाहिद कपूर की यह फिल्म दिवाली के मौके पर यानी 5 नवंबर 2021 को रिलीज होगी.