केंद्र सरकार ने दुर्लभ बीमारी से ग्रसित पांच महीने की एक बच्ची की दवाइयों पर छह करोड़ रूपए का आयात शुल्क एवं जीएसटी माफ कर दिया है. बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को यह खबर शेयर की है. मुंबई के एक उपनगरीय अस्पताल में भर्ती तीरा कामत ‘स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी’ से ग्रस्त है. जिसमें तंत्रिका कोशिकाएं काम करना बंद कर देती हैं और उनका मांसपेशियों की गतिविधि पर नियंत्रण नहीं रहता.
Must Read and Share 🙏❤
1) PM @narendramodi waived off custom duty & other charges for importing life-saving medicines for a 5-Months-old girl #TeeraKamat. pic.twitter.com/IEm2hvEPMk
— Frontal Army (@FrontalArmy) February 10, 2021
तीरा के माता-पिता प्रियंका और मिहिर कामत ने सोशल मीडिया पर अपनी बच्चे के बारे में लिखा और जिससे धनराशि मिली एवं कर भी माफी हो गया. इसकी कारगर दवा जोलगेंस्मा आयात की जाती है और इस पर 23 फीसदी आयात कर और 12 फीसदी जीसएटी लगता है. पांच महीने की तीरा कामत को इलाज के लिए 16 करोड़ का इंजेक्शन लगना था. विदेशी इंजेक्शन पर 6 करोड़ टैक्स था. पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने टैक्स छूट के लिए पीएम को चिट्ठी लिखी थी. प्रधानमंत्री मोदी ने मानवीयता को सर्वोपरि रखते हुए टैक्स इंजेक्शन पर टैक्स माफ कर दिया.
प्रधानमंत्री के इस फैसले के बाद बच्ची को 16 करोड़ का इंजेक्शन लग सकेगा. दरअसल 13 जनवरी से मुंबई के अस्पताल में पांच महीने की तीरा कामत को भर्ती करवाया था. बच्ची ने अचानक अपनी मां का दूध पीना बंद कर दिया था. जांच के बाद पता चला कि बच्ची को एसएमए- टाइप1 बीमारी है. इस बीमारी से लड़के लिए के लिए डॉक्टरों ने जो इंजेक्शन लिखा उसकी कीमत जानकर तीरा के माता पिता प्रियंका और मिहिर देसाई के पैरों के नीचे से जमीस खिसक गई.
Sincere gratitude to Hon PM @narendramodi ji for your humanitarian and extremely sensitive approach towards exempting all the taxes (approx ₹6.5 crore) for importing the life saving drug for Mumbai’s 5 month old Teera Kamat!
I wish Teera a speedy recovery & healthy life! pic.twitter.com/wxT8PsnSx5— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) February 9, 2021
दुनिया की सबसे महंगी दवा माने जाने वाले इस इंजेक्शन की कीमत 16 करोड़ रूपए थी. इसे विदेश से मंगवाया जाना था. इतना ही नहीं डॉक्टरों ने तीरा के माता पिता से कहा कि अगर बच्ची को इंजेक्शन नहीं लगा तो उसकी जिंदगी सिर्फ अगले 18 महीने तक ही होगी.
This is #TeeraKamath ,
The angel is down with a rare, potentially fatal, disease called Spinal Muscular Atrophy which degrades her spinal and nerve cells. The treatment is gene therapy and runs into crores
The govt thankfully has waived off around 6cr worth taxes in her medicines pic.twitter.com/VUvfB51u80— Transformative.today (@Transform750) February 11, 2021
पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस से मामले की जानकारी होने पर प्रधानमंत्री ने भी बिना देर किए बच्ची के इंजेक्शन पर आयात शुल्क माफ करने का फैसला किया. प्रधानमंत्री के फैसले के बाद बच्ची का परिवार खुश है. अब उनकी बिटिया को इंजेक्शन लग सकेगा और उसकी जिंदगी बच सकेगी.