शाहरुख़ खान की लाड़ली सुहाना खान ने ना तो अभी बॉलीवुड डेब्यू किया है और ना ही अभी उनके बॉलीवुड में आने की कोई खबर सामने आई है. लेकिन इसके बावजूद सुहाना की फैन फॉलोइंग किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. सुहाना अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. जब से सुहाना ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक किया है. तब से वह खास तौर पर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. इसी बीच अब सुहाना अपने एक फोटो की वजह से लाइमलाइट में आई हैं. जिसमें वह कमाल लग रही हैं.
सुहाना इस फोटो में अपनी दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं. सुहाना इस फोटो में ब्लैक आउटफिट पहने हुए नजर आ रही हैं. जिसमें एक्ट्रेस काफी बोल्ड लग रही हैं. एक्ट्रेस ने ये फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है. जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. सभी सुहाना के इस फोटो के लिए उनकी तारीफ़ कर रहे हैं. सुहाना की दोनों फ्रेंड्स फनी पोज़ देते हुए दिख रही हैं.
बता दें सुहाना अक्सर अपनी दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करती हैं. जिसके साथ के फोटोज वह शेयर करती रहती हैं. सुहाना अपनी पढ़ाई के लिए न्यूयॉर्क पहुंच चुकी हैं. जहां से वह अपने फोटोज शेयर कर रही हैं.
सुहाना खान के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी सभी लगातार सवाल कर रहे हैं. इस बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा था – ‘यदि सुहाना खान एक्टिंग में आना चाहती हैं तो उन्हें तीन से 4 साल और सीखना होगा. मैं जानता हूं कि इंडस्ट्री के मेरे कई मित्रों को लगता है कि मेरे बच्चे कल से ही एक्टिंग जॉइन कर लें. हालांकि मैं मानता हूं कि उन्हें अभी ऐसा करने से बचना चाहिए.’
बता दें सुहाना खान फिलहाल न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में फिल्म मेकिंग का कोर्स कर रही हैं और इससे पहले वह ससेक्स के आर्डिंगली कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी कर चुकी हैं. सुहाना पढ़ाई पूरी करने के बाद एक्ट्रेस बनना चाहती हैं. यही नहीं एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख़ खान ने बताया था कि सुहाना एक्ट्रेस बनना चाहती हैं. जिसे लेकर एक्टर ने कहा था कि वह सुहाना के सपने को पूरा करने के लिए उन्हें पूरा सपोर्ट भी करेंगे. अब सुहाना बॉलीवुड डेब्यू करती हैं या नहीं इसके लिए तो अभी काफी इंतजार करना पड़ेगा.