‘बिग बॉस 14’ को जीतने के बाद रुबीना फाइनली अपने घर पहुंच गई हैं. एक्ट्रेस के हस्बैंड अभिनव शुक्ला ने अपनी शेरनी और लेडी बॉस का दमदार वेलकम किया. रुबीना ने घर के अंदर का वीडियो शेयर कर दिखाया है कि उनके स्वागत के लिए अभिनव ने घर में कितनी तैयारियां कर रखी थी. रुबीना के घर पहुंचने से पहले अभिनव ने अपने घर को शानदार तरीके से डेकोरेट किया था. जहां बरामदे पर लाइट से डेकोरेशन किया हुआ था. तो वहीं कमरे को भी फूलों और लाइटों से सजाया गया था.
इसी के साथ दीवार पर रुबीना के स्वागत के लिए लिखा गया था, ‘वेलकम होम, बॉस लेडी.’ रुबीना ने भी घर के अंदर का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने दिखाया है कि अभिनव ने उनके स्वागत के लिए क्या कुछ नहीं किया था. रुबीना के घर जीत की पार्टी आयोजित हुई. जिसकी कई तस्वीरें रुबीना दिलैक ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में रुबीना के घरवालों के साथ-साथ इंडस्ट्री से कुछ फ्रेंड्स भी नजर आ रहे हैं.
रुबीना की जीत के इस जश्न में शरद केलकर, सृष्टि रोडे, नेहा पंजाबी, सुरवीन चावला जैसे इंडस्ट्री के कुछ एक्टर्स भी शामिल हुए. सबने मिलकर रुबीना के इस जीत के जश्न की शाम को और भी रंगीन कर दिया. रुबीना के साथ ही अभिनव ने भी इस शो में एंट्री मारी थी लेकिन फिनाले से ठीक दो सप्ताह पहले वह बाहर हो गए.
टीवी की मशहूर और पसंदीदा एक्ट्रेस रुबीना के जीतने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं. आम आदमी से लेकर बी टाउन-टीवी सेलेब्स तक रुबीना को जीत की मुबारकबाद दे रहे हैं. ‘बिग बॉस’ सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए रुबीना को मुबारकबाद दी और लिखा, ‘बिग बॉस 14 का विनर बनने के लिए मुबारक हो रुबीना दिलैक.’
Congratulations @RubiDilaik for winning BB 14 … well played 😊
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) February 21, 2021
वहीं ‘बिग बॉस 14’ में चैलेंजर्स की भूमिका निभाने वालीं हिना खान ने भी रुबीना को विश किया. उन्होंने लिखा, ‘रूबी, रूबी, रुबीना…सुपर प्राउड है टीम हिना. मुबारक हो लव.’
Ruby Ruby Rubiiiiiinaaaaaa
Super proud hai Team Hiiiiiinnnnaaaaa
Congratulations Love @RubiDilaik https://t.co/NFVDTxlfSJ— Hina Khan (@eyehinakhan) February 21, 2021
बिग बॉस के मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने रुबीना को बधाई देते हुए लिखा – ‘मैं ‘बिग बॉस 14′ की टीम को बधाई देना चाहता हूं. बिग बॉस का एक और सीजन शानदार तरीके से खत्म हुआ. 20 हफ्तों के बाद हमें शो की विनर मिल गई है.’
Congratulations Team #Biggboss14 for another successful season and all the contestants. Finally we have the winner after 20 weeks – congratulations 🌟 #RubinaDiliak #RahulVaidya pic.twitter.com/o2Ug5w5CIq
— Vikas Gupta (@lostboy54) February 21, 2021
रुबीना की ऑनस्क्रीन सास काम्या पंजाबी ने लिखा – ‘कहा था ना जीत जाएगी. ‘बिग बॉस 14′ का विनर बनने के लिए तुमको ढ़ेर सारी बधाईयां…’
Kaha tha na jeetegi 🤩 #RubinaDilaik congratulations girl 🥳💕#BB14GrandFinale @ColorsTV @RubiDilaik
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) February 21, 2021
इनके अलावा भी कई सेलिब्रिटीज ने रुबीना को उनकी जीत पर बधाई दी है.