सुनील शेट्टी की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी लम्बे समय से स्क्रीन से दूर हैं लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ और अपने सोशल मीडिया अपडेट्स की वजह से वह अक्सर लाइमलाइट में आ जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक फोटोशूट करवाया है जिसके लिए उनकी खूब तारीफ की जा रही है.
बता दें अथिया ने फेमिना मैगज़ीन के लिए यह फोटोशूट करवाया है. जिसमें एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने डिज़ाइनर ड्रेस पहना हुआ है. जिसके साथ उन्होंने गोल ईयररिंग्स भी पहने हैं. ओवर ऑल अथिया का लुक कमाल का लग रहा है. सभी कमेंट के जरिए एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस के कथित बॉयफ्रेंड और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल का कमेंट सभी का ध्यान अपनी तरफ़ आकर्षित कर रहा है. केएल राहुल ने एक इमोजी अथिया के फ़ोटो पर शेयर की है.
केएल राहुल के अलावा एक्ट्रेस के पिता सुनील शेट्टी, अनिल कपूर, दिवा धवन, डायना पेंटी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने भी कमेंट कर अथिया की तारीफ की है.
बात करें राहुल और अथिया की तो दोनों लम्बे समय से अपने अफेयर की खबरों की वजह से सुर्खियों में बने हैं. अक्सर दोनों एक दूसरे के फोटोज पर कमेंट करते रहते हैं. अफेयर की खबरों के बीच इन दोनों को हाल ही में रॉबिन उथप्पा के साथ डिनर करते हुए भी देखा गया था. इस दौरान राहुल की बहन भावना भी मौजूद थीं. अथिया के अफेयर की ख़बरों को लेकर उनके पिता सुनील शेट्टी ने इंटरव्यू के दौरान कहा था – ‘मेरा तो कोई रिलेशनशिप नहीं है. आपको इस बारे में अथिया से सवाल पूछना चाहिए. अगर यह सच है तो मुझे बताएं, मैं इस बारे में बात करुंगा. अगर आपको नहीं पता तो आप मुझसे कैसे पूछ सकते हैं?’
बात करें वर्कप्लेस की तो अथिया ने ‘हीरो’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था लेकिन यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. इस फिल्म के बाद आई एक्ट्रेस की फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. जिसके बाद से अथिया किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं.