मुंबई पुलिस अक्सर लोगों को जागरूक करने के लिए कई अलग-अलग तरह के तरीके अपनाती है. रोड सेफ्टी हो या फिर कोरोना वायरस से जुड़े बचाव और सावधानियों के निर्देश जनता तक पहुंचाने हो. इसके लिए मुंबई पुलिस अब तक कई क्रिएटिव तरीके अपना चुकी है. इसी बीच अब कोरोना महामारी से बचने के लिए मुंबई पुलिस ने ऐसा ही एक संदेश साझा किया है. जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है.
दरअसल, मुंबई पुलिस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साल 1990 में आई अमिताभ बच्चन की पॉपुलर फिल्म ‘अग्निपथ’ के एक सीन का वीडियो शेयर किया है. जिसके जरिए मुंबई पुलिस लोगों को महामारी से बचाव के लिए हाथ धोने के लिए जागरूक करने की कोशिश कर रही है. इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए मुंबई पुलिस ने कैप्शन ने लिखा है – ‘क्या आपने कभी जानने की कोशिश की कि मां को क्या पसंद है?’.
बात करें वीडियो की तो इसमें दिखाया गया है कि जैसे ही अमिताभ बच्चन खाना खाना शुरू करने वाला होते हैं, तो उन्हें रोहिणी हट्टंगडी से डांट पड़ती है. जो फिल्म में अमिताभ की मां का किरदार निभाती हैं. रोहिणी उन्हें खाने से पहले हाथ धोने के लिए कहती हैं. यह वीडियो आखिर में ‘अपने हाथों को धो लें, कोरोना को दूर करें’ का संदेश देते हुए खत्म हो जाता है. इस वीडियो में सीन में अमिताभ बच्चन और रोहिणी हट्टंगड़ी के साथ नीलम कोठारी भी नजर आ रही हैं. वीडियो में तीनों स्टार्स खाने के समय हाथ धोने के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
मुंबई पुलिस की महामारी के इस दौर में हाथ धोने के लिए लोगों को जागरूक करने वाली पोस्ट सभी को काफी पसंद आ रही है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. यूजर्स मुंबई पुलिस की जमकर वाहवाही कर रहे हैं. कमेंट के जरिए लोग इस वीडियो पर अपने रिएक्शंस साझा कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि – ‘हां मां हमेशा सही होती हैं.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा – ‘काफी क्रिएटिव है.’