बॉलीवुड एक्टर इरफ़ान खान को इस दुनिया से गए जल्द ही एक साल का समय होने वाला है लेकिन अभी भी ऐसा लगता है. जैसे यह कल की ही बात है. इरफ़ान को याद करते हुए उनके बेटे बाबिल खान अक्सर अनसीन फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. जो इंटरनेट पर जमकर वायरल भी होते हैं. इसी बीच बाबिल खान ने अपने पिता का अनसीन फोटो शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि उनके पिता अब तक उनके सपने में आते हैं.
अपने पिता का फोटो शेयर करते हुए बाबिल ने एक इमोशनल नोट लिखा है – ‘क्योंकि मेरे सपनों में मुझे आपके इस दुनिया को छोड़ जाने का कोई ज्ञान नहीं है. आज मेरे सपने में आपने मुझे से कहा कि आप मुझे छोड़ने वाले हैं और फिर मुझे लंबे समय तक पकड़े रखा. सोचो मेरी आंख इस वजह से खुली क्योंकि मेरा फोन बज रहा था और मुझे एक्टिंग करने का एक और ऑफर मिला, एक और फिल्म मिली. अब आपके बगैर इसका क्या मतलब है बाबा? इससे अच्छा तो मैं सपने ही देखता रहूं. (आंसूओं की वजह से टाइप करना मुश्किल हो जाता है. कोई ऐसे लोगों के लिए भी फोन बनाए जो बहुत रोते हैं).’
बता दें बाबिल ने इससे पहले अपनी मॉम सुतापा सिकदर के फार्महाउस के फोटोज शेयर किए थे. इन फोटोज में सुतापा का फार्महाउस बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रहा था. इन फोटोज को शेयर करते हुए बाबिल ने कैप्शन में लिखा था – ‘मॉम के फार्महाउस की कुछ तस्वीरें.’
बता दें कुछ समय पहले ही आयोजित हुए 51वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव यानी IFFI में दिवंगत एक्टर इरफान खान को श्रद्धांजलि दी गई थी. इसके साथ ही एक्टर के करियर की पॉपुलर फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ की स्क्रीनिंग भी की गई थी. इस साल इस फिल्म महोत्सव का आयोजन गोवा में किया गया था. इस मौके पर इरफ़ान खान की पत्नी सुतापा सिकदर और उनके बेटे बाबिल भी वहां पहुंचे थे. इस दौरान दोनों इरफान को याद कर बहुत इमोशनल हो गए थे.