फिल्म एक्ट्रेस लिसा हेडन तीसरी बार मां बनने जा रही हैं. इसी बीच अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जो उनके दोस्त के बेबी शावर का है. वीडियो में लिसा हेडन को बेबी बम्प और दोस्तों के साथ जमकर डांस करते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपलोड किया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
एक वीडियो में लिसा अपनी एक दोस्त की बेबी शॉवर पार्टी में एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. वीडियो में लीजा और उनकी सभी दोस्त अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. वीडियो को शेयर करने के साथ लिसा ने लिखा कि, ‘हो सकता है कि मैं इस वीडियो को बाद में डिलीट कर दूं. लेकिन मैं चाहूंगी कि आप इसे देखें और नाराज हों.’ इस वीडियो में एक खास बात यह है कि सभी प्रेग्नेंट लेडी इस पार्टी को एन्जॉय करती दिखाई दे रही हैं.
इससे पहले लिसा हेडन ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह समुद्र के किनारे खड़े होकर बिकिनी में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दी थीं. इन दिनों लिसा हॉन्ग कॉन्ग में अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. आपको बता दें लिसा ने अपने फिल्मी करीयर की शुरुआत फिल्म ‘आयशा’ से की थी. इसके बाद उन्हें ‘क्वीन’, ‘हाउसफुल 3’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी कई हिट फिल्मों में देखा गया. लिसा के फैंस उन्हें एक बार फिर बड़े पर्दे पर कमबैक करते हुए देखना चाहते हैं.
बता दें की लिसा हेडन और डिनो लालवानी ने साल 2016 में शादी की थी और 2017 में उन्होंने अपने पहले बच्चे जैक का स्वागत किया. लिसा के दूसरे बेटे लिया का जन्म पिछले साल 2020 में जनवरी के महीने में हुआ था.
लिसा हेडन तीसरी बार मां बनने वाली है. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो में तीसरी बार गर्भवती होने का खुलासा किया था. इस अवसर पर उनका बेटा जैक भी घर में खुशियां आने के चलते काफी खुश नजर आ रहा था. लिसा ने यह भी कहा था कि वह जल्द बड़ी खुशखबरी की घोषणा करने वाली हैं.