सोशल मीडिया पर अक्सर कोई न कोई फोटोज और वीडियोज वायरल होते ही रहते हैं. जिनमें से कुछ वीडियोज यूजर्स को इस कदर पसंद आते हैं कि वह देखते ही देखते ट्रेंड करने लगते हैं. इसी बीच अब एक वीडियो इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है. जिसमें लेडी डॉक्टर्स डांस करते हुए नजर आ रही हैं. जी हां, यह वीडियो काफी मजेदार है और इसे देखने के बाद आप भी इसे शेयर किए बिना नहीं रह पाएंगे. इस वीडियो में लेडी डॉक्टर्स दिखाई दे रही हैं. जिन्होंने नाइट शिफ्ट के दौरान बेहतरीन डांस किया. जिसे दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं. वीडियो में डॉक्टर्स का डांस सभी का दिल जीत रहा है.
इस वीडियो में 6 डॉक्टर्स दिखाई दे रही हैं. जो स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं. यह वीडियो मैंगलोर का है. वीडियो में डॉक्टर्स मजेदार डांस करते हुए नजर आ रही हैं. इस डांस वीडियो को वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नीलाश्मा सिंघल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में सभी डॉक्टर्स रंगीन स्क्रब पहने हुए दिखाई दे रहे हैं और सभी ने अपने गले में स्टेथोस्कोप भी पहना हुआ है. वीडियो में सभी एक गोला बनाकर डांस कर रही हैं. साथ ही सभी एक-एक कर कैमरे के सामने आकर अपने डांस स्टेप्स दिखा रही हैं. डॉ. सिंघल बैंगनी रंग के स्क्रब पहने हुए डांस कर रही हैं. सभी डॉक्टर्स डांस करते हुए काफी खुश दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में डॉ. सिंघल सबसे सीनियर हैं. उनमें से दो उनके जूनियर हैं जबकि अन्य तीन इंटर्न हैं जिन्हें हॉस्पिटल में उनके साथ रखा गया है. इन सभी को उन्होंने टैग किया और लिखा – ‘माय टैलेंटेड इंटर्न्स’ और ‘मेरी प्यारी जूनियर्स’ .
इसके साथ ही डॉक्टर ने अपने डांस करने की वजह भी बताई. डॉक्टर ने कैप्शन में बताया कि उनकी टीम ने सिर्फ 9 दिनों में 130 डिलीवरी की. यह वीडियो अब तक 3 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही अब तक इसे 1 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. साथ ही सभी डॉक्टर्स की जमकर तारीफ़ भी कर रहे हैं. ऐसे ही कई वीडियोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हुए हैं.