बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से जुड़ी रहती हैं. दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने अपने फैंस के साथ अपना डेली रूटीन भी शेयर किया है. दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह अपना डेली रूटीन शेयर करती नजर आ रही हैं.
दीपिका ने अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर कर फैन्स को अपने डेली रूटीन की जानकारी दी है. वीडियो में दीपिका ने बताया कि वह सुबह उठने के बाद से क्या करती हैं. इसके साथ ही दीपिका ने कई सवालों के जवाब दिए. वीडियो में दीपिका कभी मुंबई की सड़कों पर घूमती हुई नजर आ रही हैं तो कभी शूट करते हुए. जब उनकी डेली रूटीन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘यह बताना वास्तव में मुश्किल है क्योंकि हर दिन एक जैसा नहीं होता है, लेकिन सुबह उठने के बाद ब्रश करती हूं और फिर ब्रेकफास्ट. मुझे पसंद है कि सुबह शांत हो. फिर मैं वर्कआउट करती हूं.’
दीपिका से पूछा गया कि क्या वह बहुत प्लान करती हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘हां और नहीं भी. मुझे लगता है कि मेरा एक हिस्सा है कि मैं हर चीज को लेकर प्लान बनाना पसंद करती हूं और मेरा एक ऐसा हिस्सा है जिसमें मैं चीजों को स्वतंत्र छोड़ना भी पसंद करती हूं और जैसी हो रही हो वैसे होने देती हूं. मेरी प्लानिंग कुछ इस प्रकार की होती है. तो यह भी मेरे प्लान और रूटीन का हिस्सा है.’
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण को पिछली बार ‘छपाक’ मूवी में देखा गया था. दीपिका पादुकोण की इस फिल्म को काफी नुकसान झेलना पड़ा. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. फिल्म में दीपिका ने माल्ती अग्रवाल का किरदार निभाया. फिलहाल दीपिका पादुकोण बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म का टाइटल अभी तक तय नहीं हुआ है. इसके अलावा दीपिका ’83’, ‘फाइटर’ और ‘पठान’ में भी नजर आने वाली हैं.