बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा कुछ समय से लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. बता दें जब से नव्या ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक किया है. तब से नव्या लाइमलाइट में बनी ही रहती हैं. नव्या का इंस्टाग्राम अकाउंट उनके खूबसूरत फोटोज से भरा हुआ है. इसी बीच नव्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर किए हैं. जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.
अपने इन फोटोज में नव्या गर्लगैंग के साथ नजर आ रही हैं. बात करें लुक की तो हमेशा की तरह ही नव्या इन फोटोज में भी बहुत ही प्यारी लग रही हैं. नव्या ने इस दौरान क्रॉप टॉप और हाई वेस्ट जींस भी पहनी हुई है. साथ ही नव्या की स्माइल उनकी खूबसूरती को और भी बढ़ा रही है. इन फोटोज को शेयर करते हुए नव्या ने कैप्शन में लिखा है – ‘संडे’. इसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी शेयर किया है.
बात करें नव्या की तो वह सोशल मीडिया के जरिए अपने विचारों को खुलकर पेश करती हैं. कुछ दिन पहले ही एक यूजर ने नव्या को उनकी मां श्वेता बच्चन के काम को लेकर ट्रोल करने की कोशिश की थी. लेकिन नव्या ने उस यूजर की जमकर क्लास लगाई थी. एक यूजर ने नव्या के पोस्ट पर हंसी वाले इमोजी बनाते हुए लिखा था कि उसकी मां क्या करती है? जिसका जवाब देते हुए नव्या ने लिखा था – ‘वह एक लेखिका हैं, एक राइटर हैं, एक फैशन डिजाइनर हैं एक पत्नी हैं और एक मां हैं.’
इसके बाद एक अन्य यूजर ने नव्या के जवाब पर फिर से प्रतिक्रिया दी थी. जिसके जवाब में नव्या ने लिखा था – ‘मां होना एक फुल टाइम जॉब है. अगर तुम्हें नहीं पता है कि मां कितनी कड़ी मेहनत करती हैं तो तुम्हें अपनी मां से बात करनी चाहिए. वो तुम्हें थोड़ा ज्ञान दे देंगी.’
बात करें नव्या के करियर की तो उनका अभी बॉलीवुड में आने का कोई मन नहीं है. एक इंटरव्यू में नव्या ने कहा था कि वह अपने पिता के बिजनेस में हाथ बंटाना चाहेंगी. वह अपने खानदान की पहली महिला होंगी जो इस क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए लीड करेंगी.