बॉलीवुड के सितारे इन दिनों मालदीव में वेकेशन एन्जॉय करने जा रहे हैं. इसी बीच अब श्रद्धा कपूर भी मालदीव पहुंची हैं. लेकिन आपको बता दें श्रद्धा यहां अपने कजिन प्रियांक शर्मा की शादी अटेंट करने के लिए आई हैं. गौरतलब है कि प्रियांक अपने समय की नामी एक्ट्रेस और श्रद्धा की मौसी पद्मिनी कोल्हापुरी के बेटे हैं. प्रियांक निर्माता करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी के साथ शादी करने वाले हैं. प्रियांक और शजा की प्री वेडिंग सेरेमनी शुरू की जा चुकी है. जिसमें श्रध्दा कपूर के साथ ही उनके परिवार के लोग मौजूद हैं.
श्रद्धा कपूर के साथ उनके भाई सिद्धांत कपूर और फैमिली मेंबर्स मालदीव पहुंचे हैं. हल्दी सेरेमनी के दौरान शजा की बहन जोया मोरानी भी नजर आईं.
हल्दी सेरेमनी के कुछ फोटोज सामने आए हैं. जिनमें सभी एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें वह स्काई ब्लू कलर का लहंगा पहने हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में श्रद्धा समंदर किनारे नजर आ रही हैं.
बता दें इस शादी में शामिल होने के लिए श्रद्धा कपूर के कथित ब्वॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठा भी मालदीव पहुंचे हैं.
कुछ समय पहले दिए यह इंटरव्यू के दौरान करीम मोरानी ने बताया था कि प्रियांक शर्मा बहुत ही प्यारा और अच्छा लड़का है और वह उनकी बेटी शजा मोरानी का ध्यान रखेगा. इसके अलावा वह एक अच्छे परिवार से है. पद्मिनी और टूटू मेरी बेटी का ध्यान रखेंगे.’
बता दें पद्मिनी कोल्हापुरी और टूटू शर्मा के बेटे प्रियांक शर्मा ने 4 फरवरी को फिल्म निर्माता करीम मोरानी की छोटी बेटी शजा मोरानी के साथ सगाई की है. कपल ने पिछले वर्ष साल 9 दिसंबर को ही मैरिज रजिस्टार ऑफिस में शादी का आवेदन दे दिया था.
श्रद्धा को लेकर यह खबर जोरों पर है कि वह सेलिब्रिटी फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा को डेट कर रही हैं. कजिन की शादी के बाद अब दर्शक श्रद्धा की शादी को लेकर सवाल कर रहे हैं.