देश में पिछले कुछ समय से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को लेकर लोग काफी आगे बढ़ गए हैं. देखने को मिला है कि लोग जहां पहले बैंक जाकर या एटीएम से कैश निकाल लेते थे तो वहीं अब वे ओनली ही पैसा ट्रांसफर करने लगे हैं. यह लोगों के लिए काफी कारगर साबित हो रहा है. हालांकि इस दौरान भी कुछ बातें हैं जिनका खास ध्यान रखना जरुरी होता है.
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के दौरान ध्यान रखने वाली जरुरी बातें :
1. रेसिपेंट का अकाउंट नंबर.
2. बैंक का IFSC कोड.
3. रेसिपेंट का नाम.
वैसे आमतौर पर तो कोई भी पैसा भेजने वाला यह सभी जानकारी चेक करता है लेकिन इसके बावजूद भी कई बार ऐसा हो जाता है कि आपका पैसा गलत अकाउंट में चला जाता है. इस तरह के ट्रांजेक्शन के बाद मन में यही बात आती है कि पैसा अब वापस नहीं आएगा. लेकिन हम आपको बता दें कि यदि आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आपको आपका पैसा वापस मिल सकता है.
तो चलिए जानते हैं इस पूरी प्रोसेस के बारे में जिससे आपको अपना पैसा वापस मिल सकता है:
1. सबसे पहले अपने बैंक में जाकर इस बात का पता लगाएं कि पैसा किसके अकाउंट में गया है.
2. जिसके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ है उसके बैंक में जाकर संपर्क करें.
3. आपके ट्रांजेक्शन डिटेल्स बताने पर वह पैसा आपको वापस मिल सकता है. (तीन दिनों के भीतर)
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया का यह कहना है कि यदि आपकी अनुमति के बिना आपके अकाउंट से पैसा कम हुआ है या आपकी गलती से पैसा किसी और अकाउंट में भेज दिया गया है तो आपको इसकी जानकारी आपके बैंक को तीन दिनों के भीतर देना होगी. ऐसा करने से आपका पैसा वापस आपके अकाउंट में आ जाएगा.